रायपुर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को ‘चतुर’ बनिया कहा है. रायपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी एक विचार धारा के आधार पर किसी एक सिद्धांत के आधार पर बनी हुई पार्टी नहीं है, वो आजादी प्राप्त करने का एक स्पेशल पर्पज व्हीकल था, आजादी प्राप्त करने का एक साधन था.
‘गद्दार’ ट्वीट पर भड़के शॉटगन, कहा- ‘PM मोदी और अमित शाह लें सुशील मोदी पर संज्ञान’
आगे उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी को यह पता था क्योंकि वह बहुत चतुर बनिया था, उनको मालूम था कि आगे क्या होने वाला है. गांधी ने आजादी के बाद फौरन कहा था, कांग्रेस को बिखेर देना चाहिए. हालांकि कांग्रेस को बिखेरने का काम गांधी ने नहीं किया, लेकिन अब कुछ लोग उसको बिखेरने का काम समाप्त कर रहे हैं.
और अधिक सीटों के साथ भाजपा जीतेगी 2019 का लोकसभा चुनाव : अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस को उलझन रहती है कि कोई क्या कहेगा ? कोई क्या सोचेगा ? लेकिन हम लोगों के लिए साफ है कि जो देशद्रोही नारे लगाएगा वो देशद्रोही कहलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि देश की 1650 राजनीतिक पार्टियों में से केवल भाजपा और सीपीआई (एम) का आंतरिक लोकतंत्र है. शाह ने संबोधन के दौरान उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस में अगर सोनिया गांधी अध्यक्ष पद छोड़ती हैं तो राहुल गांधी को वह जगह दी जाएगी लेकिन कोई यह नहीं जानता कि भाजपा का अगला अध्यक्ष कौन होगा ?
आपको बता दें कि अमित शाह तीन दिन के दौरे पर हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वर्ष 2018 में होने वाले विधानसभा चुनाव में 90 सीटों पर ध्यान केंद्रित करें और करीब 65 सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए इस वर्ष 25 अक्टूबर से 15 अगस्त 2018 तक रोडमैप बनाने के लिए प्रतिदिन का लक्ष्य बनायें.