15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीआरएबीयू: परीक्षा के दिन ही कलेक्शन सेंटर पर जमा करनी होंगी उत्तर पुस्तिकाएं, चार जिलों में बना कलेक्शन सेंटर

चार जिलों में चार कलेक्शन सेंटर बनाये गये हैं. बेतिया में एमजेके कॉलेज, मोतिहारी में एमएस कॉलेज, सीतामढ़ी में एसआरकेजी कॉलेज और वैशाली में एलएन कॉलेज भगवानपुर को कलेक्शन सेंटर बनाया गया है. सभी केंद्राध्यक्षों को कहा गया है कि हर दिन परीक्षा खत्म होने के बाद केंद्र पर कॉपी जमा करा दें.

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की स्नातक सत्र 2020-23 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा सोमवार से शुरू हो गयी. इसके लिए पांच जिलों में 46 केंद्र बनाये गये हैं. साथ ही सभी जिलों में कलेक्शन सेंटर बनाया गया है, जहां हर दिन परीक्षा खत्म होने के बाद संबंधित जिले के सभी केंद्रों की कॉपियां जमा की जायेंगी. इस संबंध में सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया गया है. परीक्षा नियंत्रक प्रो टीके डे ने बताया कि मुजफ्फरपुर स्थित परीक्षा केंद्र की कॉपियां विश्वविद्यालय के परीक्षा भवन में जमा होंगी. इसके अलावा चार जिलों में चार कलेक्शन सेंटर बनाये गये हैं. बेतिया में एमजेके कॉलेज, मोतिहारी में एमएस कॉलेज, सीतामढ़ी में एसआरकेजी कॉलेज और वैशाली में एलएन कॉलेज भगवानपुर को कलेक्शन सेंटर बनाया गया है. सभी केंद्राध्यक्षों को कहा गया है कि हर दिन परीक्षा खत्म होने के बाद केंद्र पर कॉपी जमा करा दें.

अगले हफ्ते से शुरू होगी उत्तर पुस्तिकाओं की कोडिंग

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि ऑनर्स के विषयों की परीक्षा सोमवार से शुरू हो गयी है. 20 मई तक ऑनर्स की परीक्षा होगी. इसके बाद 22 से 30 मई तक जनरल व सब्सिडियरी की परीक्षा का कार्यक्रम निर्धारित है. पहले चरण में ऑनर्स की परीक्षा खत्म होने के बाद सभी जिलों से उत्तर पुस्तिकाएं विश्वविद्यालय मुख्यालय मंगा ली जायेंगी. अगले हफ्ते से उत्तर पुस्तिकाओं की कोडिंग शुरू कर दी जायेगी, ताकि इस महीने के अंत तक परीक्षा खत्म होने के साथ ही मूल्यांकन की प्रक्रिया भी शुरू की जा सके.

Also Read: बिहार: मुजफ्फरपुर में चोरों नें काट डाले कुल ग्यारह ताले, 12 लाख से ज्यादा की संपत्ति पर किया हाथ साफ
कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए मुख्यालय से हो रही निगरानी

स्नातक द्वितीय वर्ष परीक्षा 2022 में करीब 1.15 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. मुजफ्फरपुर के साथ ही मोतिहारी, बेतिया, सीतामढ़ी व वैशाली में 46 केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा नियंत्रक प्रो टीके डे ने बताया कि सोमवार से शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा शुरू हो गयी है. इसकी निगरानी विश्वविद्यालय मुख्यालय से भी की जा रही है. परीक्षा विभाग में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों की अपडेट स्थिति केंद्राधीक्षकों से ली जा रही है. कदाचारमुक्त परीक्षा में सहयोग के लिए सभी को विश्वविद्यालय की ओर से दिशा-निर्देश दिये गये हैं.

अगले महीने होगी स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा

स्नातक सत्र 2022-25 के प्रथम वर्ष की परीक्षा जून में होनी है. मई के अंतिम हफ्ते में परीक्षा फॉर्म भरवाया जायेगा. परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. परीक्षा के कारण प्रथम वर्ष के परीक्षार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसको लेकर भी निर्देश दिया गया है. डीएसडब्ल्यू डॉ अभय कुमार सिंह ने सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को कहा है कि जिन शिक्षकों की ड्यूटी परीक्षा में नहीं लगी है, वे ऑनलाइन या ऑफलाइन क्लास लेकर पाठ्यक्रम पूरा कराएं.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel