15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: भागलपुर में मछली-भात खिलाने के बहाने से बुलाकर किसान की हत्या

आरोपितों से आपसी रंजिश पूर्व से ही चल रही थी. कुछ दिनों से आरोपित लोगों से मेल मिलाप हो गया था. उन्हीं लोगों ने विश्वास में लेकर हत्या गला घोट कर की है. हत्या को छिपाने के लिए बिजली के तार को शरीर में लपेट कर करेंट से मौत होने की साजिश रची है.

भागलपुर: सुल्तानगंज के मिरहट्टी के भंगा बांध के समीप अपराधियों ने गला घोंट कर किसान विनय यादव की हत्या कर दी. पत्नी मुन्नी देवी ने थाने में आवेदन देकर पति की हत्या साजिश के तहत करने का आरोप लगाया है. उसने आठ लोगों को नामजद आरोपित बनाया है. उसने बताया है कि आरोपितों से आपसी रंजिश पूर्व से ही चल रही थी. कुछ दिनों से आरोपित लोगों से मेल मिलाप हो गया था. उन्हीं लोगों ने विश्वास में लेकर हत्या गला घोट कर की है. हत्या को छिपाने के लिए बिजली के तार को शरीर में लपेट कर करेंट से मौत होने की साजिश रची है.

रोज लौटता था देर शाम

पिता ने बताया कि विनय मेरा एकलौता बेटा था. मेरी उम्र ढलने के बाद वह खेती का कार्य संभालता था. ज्यादा खेती बारी रहने से कुछ दिन पूर्व ही बोरिंग खेत में कराया था. बोरिंग के लिए कमरे का निर्माण किया गया है, जो अभी अधूरा है. प्रतिदिन विनय पटवन कर देर शाम घर लौट आता था. शुक्रवार को वह घर नहीं लौटा, तो इंतजार किया गया कि देर रात तक आयेगा. परिजनों ने आशंका जतायी कि विनय की कई लोगों से दुश्मनी चल रही थी. लेकिन यह आशंका नहीं थी कि विनय की हत्या कर दी जायेगी. जिस जगह विनय की हत्या कर शव रखा गया था, वहां बना हुआ चावल गमछा में बंधा था.

Also Read: नीम हाकिम खतरे जान, मुजफ्फरपुर में हर्निया के ऑपरेशन के बाद निकाली दोनों हाइड्रोशील, अस्पताल बंद, डॉक्टर फरार
कई लोगों से थी दुश्मनी 

परिजनों ने आशंका व्यक्त की है कि मछली भात खिलाने के लिए विनय को बुलाया गया था. शुक्रवार को विनय ने घर में चर्चा की थी कि आज बहियार में मछली बन रहा है. शाम को मछली खाकर आयेंगे. विनय जमीन का भी कारोबार करता था. उसका कई लोगों से विवाद हुआ था. उसी को लेकर हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है. मृतक विनय को तीन पुत्र एक पुत्री है. किसान की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. थाना परिसर में शव को देखते ही पत्नी व बच्चे दहाड़ मार कर रोने के दौरान बेहोश हो जा रहे थे. पुलिस जांच के बाद ही हत्या का मामला स्पष्ट हो पायेगा. पुलिस मामले की गंभीरता से छानबीन में जुटी है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel