10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हार्डकोर नक्सली सूरज मुर्मू का हथियार के साथ आत्मसमर्पण, काफी दिनों से थी पुलिस को तलाश

पूर्वी बिहार व पूर्वोत्तर झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी का हार्डकोर नक्सली सूरज मुर्मू, पिता बड़कू मुर्मू ने सोमवार को अत्याधुनिक हथियार एसएलआर और 28 कारतूस के साथ आयुक्त मुंगेर, डीआईजी, डीएम और एसपी के समक्ष किया आत्मसमर्पण किया है.

मुंगेर. पूर्वी बिहार व पूर्वोत्तर झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी का हार्डकोर नक्सली सूरज मुर्मू, पिता बड़कू मुर्मू ने सोमवार को अत्याधुनिक हथियार एसएलआर और 28 कारतूस के साथ आयुक्त मुंगेर, डीआईजी, डीएम और एसपी के समक्ष किया आत्मसमर्पण किया है.

अधिकारियों ने भी फूलों का माला पहना सम्मानित किया

9 नक्सली कांडों का वांक्षित अभियुक्त है नक्सली सूरज मुर्मू. मुंगेर जिला पुलिस एवम एसएसबी के द्वारा एएसपी अभियान के नेतृत्व में नक्सलियों को नक्सल छोड़ मुख्य धारा में लाने कार्यक्रम के तहत पूर्वी बिहार व पूर्वोत्तर झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी का हार्ड कोर नक्सली सूरज मुर्मू पिता बड़कू मुर्मू घर रारोडीह थाना खड़गपुर ने सोमवार मुंगेर पुलिस लाइन में आयुक्त, डीआईजी, डीएम, एसपी और एसएसबी और सीआरपीएफ के समादेष्टा के समक्ष अधिकारियों ने भी फूलों का माला पहना सम्मानित किया.

कई मामलों में है नामजद अभियुक्त

नक्सली सूरज मुर्मू कुल नौ नक्सली कांडों जिसमे दोहरे हत्या से लेकर लेवी के लिए किडनैपिंग तक के मामले में नामजद अभियुक्त है. जिसकी तलाश पुलिस को काफी दिनो से थी. अपने संबोधन में आयुक्त मुंगेर संजय कुमार सिंह ने कहा कि आज जो नक्सली सूरज मुर्मू ने नक्सलवाद को छोड़ मुख्य धारा में जुड़ने के लिए अपने हथियार और कारतूस के साथ समर्पण किया यह एक अच्छी पहल है. उनके पुर्नवासन योजना के तहत उन्हें अब कई सरकारी योजना का लाभ दिया जाएगा. ताकि आने वाला दिन वे अपने परिवार के साथ शांतिपूर्ण ढंग से गुजार सके.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel