ePaper

Baaghi 4 Review: टाइगर श्रॉफ का नया अंदाज और जबरदस्त एक्शन, तो संजय दत्त का खौफनाक विलेन अवतार बना फिल्म की जान

5 Sep, 2025 11:09 am
विज्ञापन
Baaghi 4 Box Office

बागी 4 को इस फिल्म ने दी मात Photo Source: Instagram

Baaghi 4 Review: टाइगर श्रॉफ का नया इमोशनल शेड और संजय दत्त का इंटेंस विलेन अवतार फिल्म को खास बनाते हैं. फिल्म देखने से पहले यहां पढ़ें पूरा रिव्यू.

विज्ञापन

फिल्म: बागी 4
निर्देशक: ए हर्षा
फिल्म अवधि: 2 घंटे 37 मिनट
प्रमुख स्टार कास्ट: टाइगर श्रॉफ, सोनम बाजवा, संजय दत्त और हरनाज संधू
कहां देखें: थिएटर्स
रेटिंग: 4 स्टार्स

Baaghi 4 फ्रैंचाइजी के पिछले हिस्सों से अलग है. जहां पहले पार्ट्स केवल हाई-वोल्टेज एक्शन पर टिकी थीं, वहीं इस बार निर्देशक A. Harsha ने फिल्म को इमोशनल और मनोवैज्ञानिक रंग देने की कोशिश की है और उसमें वो सफल भी होते हैं और जो भी लोग इस फिल्म को एनिमल का लाइट वर्जन कह रहे थे वो फिल्म देखने के बाद ऐसा नहीं कह पाएंगे.

क्या है कहानी?

कहानी रोनी (टाइगर श्रॉफ) की है, जो एक बड़े हादसे से बच निकलता है. हादसे के बाद उसका जीवन खालीपन से भर जाता है. प्रेमिका अलीशा की मौत का दर्द रॉनी को इतना तोड़ देता है कि उसका मानसिक संतुलन डगमगाने लगता है. धीरे-धीरे हकीकत और भ्रम की रेखा धुंधली हो जाती है, और दर्शक भी उसके साथ इस रहस्यमयी सफर में खिंच जाते हैं.

स्टार कास्ट की दमदार परफॉरमेंस

टाइगर श्रॉफ अपने सामान्य एक्शन हीरो इमेज से बाहर निकलते दिखते हैं. उनके चेहरे के भाव और टूटा हुआ व्यक्तित्व फिल्म को एक अलग गहराई देते हैं. वहीं, संजय दत्त फिल्म की जान हैं. उनका विलेन अवतार इंटेंस और असरदार है. जब-जब वह स्क्रीन पर आते हैं, फिल्म एक नई ऊर्जा पकड़ लेती है.

सोनम बाजवा और हरनाज संधू का योगदान सीमित जरूर है, लेकिन दोनों अपनी मौजूदगी से कहानी में फ्रेशनेस लाती हैं. इन सभी के अलावा उपेंद्र लिमये, सौरभ सचदेवा, श्रेयस तलपड़े, शीबा आकाशदीप साबिर और महेश ठाकुर ने भी अपने कैरेक्टर को अच्छा प्ले किया है.

सिनेमैटोग्राफी और टेक्नोलॉजी

टेक्निकली फिल्म बेहतरीन है. एक्शन सीन्स बड़े पैमाने पर शूट किए गए हैं और सिनेमैटोग्राफी हर फ्रेम को प्रभावशाली बनाती है. बैकग्राउंड स्कोर थ्रिल और इमोशन को गहराई देता है. हां, पहले हाफ की धीमी रफ्तार और क्लिशे रोमांटिक ट्रैक थोड़ी निराशा देते हैं.

बागी 4 केवल मारधाड़ की फिल्म नहीं है. यह रॉनी के टूटे हुए दिल और उसकी लड़ाई की कहानी है. टाइगर श्रॉफ का नया शेड और संजय दत्त का धमाकेदार अभिनय फिल्म को वर्थ वॉच बनाता है.

यह भी पढ़े: Baaghi 4 Vs The Bengal Files Box Office Day 1: टाइगर श्रॉफ या और मिथुन चक्रवर्ती? ओपनिंग डे पर किसकी जीत और किसे मिलेगी मात

विज्ञापन
Sheetal Choubey

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें