ePaper

Bihar Election 2025: क्या मीनापुर सीट पर जीत की हैट्रिक लगा पाएगी RJD? क्या कहता है समीकरण

18 May, 2025 2:35 pm
विज्ञापन
Bihar Election News Minapur Seat Muzaffarpur

Bihar Election 2025: मीनापुर विधानसभा सीट पर आरजेडी का दबदबा कायम है. 2020 में मुन्ना यादव ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की. यह पूरी तरह ग्रामीण सीट है, जहां मुस्लिम और अनुसूचित जाति मतदाताओं की अहम भूमिका है. आरजेडी अब तीसरी बार जीत दर्ज करने की तैयारी में है. जानिए, इस बार क्या है राजनीतिक समीकरण?

विज्ञापन

Bihar Election 2025: मीनापुर विधानसभा सीट बिहार की 243 सीटों में से एक सामान्य श्रेणी की सीट है, जो मुजफ्फरपुर जिले में स्थित है और वैशाली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. यह क्षेत्र पूर्णतः ग्रामीण है जहां कुल मतदाताओं की संख्या 274,475 है. इनमें अनुसूचित जाति के मतदाता लगभग 46,524 (16.95%) हैं, जबकि अनुसूचित जनजाति की संख्या बेहद कम 165 (0.06%) है. मुस्लिम मतदाताओं की संख्या भी अहम है जो लगभग 29,094 है.

2010 में यह सीट जदयू के खाते में थी

इस विधानसभा क्षेत्र पर आरजेडी का मजबूत प्रभाव रहा है. 2000 से 2020 तक पांच चुनावों में से तीन बार आरजेडी ने इस सीट पर जीत दर्ज की है. साल 2010 में यह सीट जदयू के दिनेश प्रसाद के खाते में गई थी, जिन्होंने राजद के मुन्ना यादव को 5402 वोटों से हराया था. दिनेश को 42286 और मुन्ना को 36884 वोट मिले थे.

2015 और 2020 में राजद का कब्जा

2015 में आरजेडी ने जोरदार वापसी की. इस बार मुन्ना यादव ने बीजेपी के अजय कुमार को 23940 वोटों के बड़े अंतर से हराया. मुन्ना यादव को 80790 वोट (50%) और अजय कुमार को 35% वोट मिले. 2020 में आरजेडी का यह दबदबा कायम रहा. त्रिकोणीय मुकाबले में मुन्ना यादव ने जदयू के मनोज कुमार और लोजपा के अजय कुमार को पछाड़ा. मुन्ना को 60018 वोट (33.51%), मनोज को 44506 (24.85%) और अजय को 43496 (24.28%) वोट मिले.

इस बार आरजेडी की नजर हैट्रिक पर है और राजनीतिक समीकरण यही इशारा कर रहे हैं कि मीनापुर सीट पर मुकाबला फिर से दिलचस्प होगा.

ALSO READ: Bihar Election 2025: मुजफ्फरपुर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला, चुनावी तैयारी में ताकत झोंक रही पार्टियां

विज्ञापन
Aniket Kumar

लेखक के बारे में

By Aniket Kumar

अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. एंटरटेनमेंट, हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें