21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Omicron Death : भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट से महाराष्ट्र में पहली मौत, नाइजीरिया से लौटा था पिंपरी-चिंचवड़

नाइजीरिया से लौटकर महाराष्ट्र पहुंचने वाले 52 साल के व्यक्ति को बीते 28 दिसंबर को पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ के अस्पताल में दाखिल कराया गया था

मुंबई : भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट से मौत का पहला मामला सामने आया है. महाराष्ट्र के पिंपरी-चिंचवड़ के एक अस्पताल में ओमिक्रॉन संक्रमित करीब 52 साल के व्यक्ति की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, नाइजीरिया से लौटकर महाराष्ट्र पहुंचने वाले 52 साल के व्यक्ति को बीते 28 दिसंबर को पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ के अस्पताल में दाखिल कराया गया था, जहां दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इस व्यक्ति को करीब 13 साल डायबिटीज की बीमारी भी थी. एनआई रिपोर्ट से पता चला कि वह व्यक्ति ओमिक्रॉन से संक्रमित था.

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 198 मामले

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, राज्य में अब तक कोरोना के 5,368 नए मामले सामने आ चुके हैं. यह आंकड़ा बीते दिन के मुकाबले 1,468 ज्यादा है. इस दौरान 1,193 संक्रमित ठीक हुए और 22 लोगों की मौत हो गई. राज्य में फिलहाल 18,217 संक्रमितों का इलाज चल रहा है. इसके अलावा, यहां ओमिक्रॉन के नए 198 मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटे में पाए गए 198 ओमक्रॉन संक्रमितों में से 190 केस सिर्फ मुंबई में रिकॉर्ड किए गए हैं. इस तरह राज्य में मामलों की संख्या बढ़कर 450 हो गई है.

झारखंड में कोरोना की तीसरी लहर में पहली मौत

इसके साथ ही, झारखंड में 22 दिसंबर से औपचारिक रूप से कोरोना की तीसरी लहर की घोषणा होने के बाद राज्य में संक्रमण से मौत का पहला मामला सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, राज्य में गुरुवार को संक्रमण के 482 नये मामले आए हैं, जिनमें से 246 राजधानी रांची से हैं. राज्य में कोविड नियंत्रण के लिए बने कार्यबल के नोडल अधिकारी डॉक्टर प्रवीण कर्ण ने बताया कि गुरुवार की तड़के रांची के राज अस्पताल में 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई, वह कोरोना से संक्रमित थी. उन्होंने बताया कि दूसरी बीमारियों से पीड़ित महिला को 27 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, बाद में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई.

Also Read: ओमिक्रॉन पर एम्स निदेशक रणदीप गुलेरिया का संदेश, कहा- हम फिर भी बेहतर स्थिति में, घबराएं नहीं सतर्क रहें
बिहार में ओमिक्रॉन का पहला दर्ज

वहीं, बिहार में ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आया है. पटना के 26 वर्षीय एक युवक के कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिसने हाल ही में दिल्ली की यात्रा की थी. बिहार स्वास्थ्य सोसायटी के कार्यकारी निदेशक संजय कुमार सिंह ने राज्य में ओमिक्रॉन का पहला मामला आने की पुष्टि की है. मरीज शहर के किदवईपुरी का रहने वाला है. वहीं, बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 132 नए मामले सामने आए.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel