33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand News : झारखंड में भीषण सड़क हादसा, बस-ट्रक की टक्कर में 27 लोग घायल, 2 की हालत गंभीर, RIMS रेफर

Jharkhand News: लोहरदगा जिले के कुड़ू-चंदवा मुख्य पथ (एनएच-75) पर कुंदो मोड़ के समीप शनिवार दोपहर एक बजे यात्री बस तथा मालवाहक वाहन के बीच आमने- सामने की टक्कर में 27 लोग घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल दो को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है.

Jharkhand News: लोहरदगा जिले के कुड़ू-चंदवा मुख्य पथ (एनएच-75) पर कुंदो मोड़ के समीप शनिवार दोपहर एक बजे यात्री बस तथा मालवाहक वाहन के बीच आमने- सामने की टक्कर में 27 लोग घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल दो को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. अन्य घायलों के कुड़ू सीएचसी पहुंचने के बाद सीएचसी में इलाज को लेकर परेशानी होने लगी. चिकित्सक व कर्मी कम पड़ गए. किसी प्रकार घायलों का इलाज निजी क्लीनिक में काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों ने किया. घटना के बाद नेशनल हाईवे 75 लगभग एक घंटा जाम हो गया.

ट्रक-बस में सीधी भिड़ंत

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अभिनव कुमार समेत पुलिस जवान मौके पर पहुंचे तथा मालवाहक ट्रक में फंसे चालक को कड़ी मशक्कत के बाद निकालते हुए कुड़ू सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में कर लिया है. बताया जाता है कि चतरा से यात्रियों को लेकर रांची जा रही चंचल ट्रैवेल्स नामक यात्री वस (जेएच 01 डी यू 6628) तेज रफ्तार से कुड़ू की तरफ आ रही थी. इसी बीच चावल लदा ट्रक (सीजी 15 ए ई 6919) कुड़ू की तरफ से चंदवा की तरफ जा रहा था. इसी बीच लगभग एक बजे दोनों वाहनों के बीच कुंदो मोड़ के समीप सीधी भिड़ंत हो गई. घटना इतनी जोरदार थी कि मालवाहक ट्रक का चालक स्टेयरिंग में ही फंस गया. घटना के बाद चीख पुकार मच गयी.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE : लोहरदगा में भीषण सड़क हादसा, बस-ट्रक की टक्कर में 27 घायल, दो रिम्स रेफर

दो गंभीर रूप से घायल रिम्स रेफर

घटना का आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा बस में फंसे यात्रियों को निकालते हुए पुलिस को सूचना दी. पावर सबस्टेशन से क्रेन मंगाया गया तथा ट्रक की स्टेयरिंग में फंसे चालक को निकालने के बाद सीएचसी इलाज के लिए भेजा गया. क्रेन की मदद से दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क से हटाते हुए सड़क का खाली कराया गया. इसके बाद सड़क जाम हटा. कुड़ू बीडीओ मनोरंजन कुमार कुड़ू सीएचसी पहुंचे तथा घायलों को अपनी निगरानी में इलाज कराने के बाद गंभीर रूप से घायलों को रांची रिम्स भेजा. गंभीर रूप से दो घायलों में मालवाहक ट्रक का चालक डाल्टेनगंज निवासी दीपनारायण पाल तथा बालूमाथ के अमवाडीह निवासी विशुनदेव गंझू को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया है.

Also Read: झारखंड में बड़ा हादसा, नाव पलटने से 9 लोग डूबे, एक सुरक्षित निकला, अन्नपूर्णा देवी ने की डीसी से बात

सड़क हादसे में ये हुए हैं घायल

घायलों में बारियातू बेठठ के राजकुमार यादव, सिमरिया कसारी के रंजन कुमार तथा मो सलीम, कुटी सिमरिया के मोजिब अंसारी, कोठी गया के प्रकाश कुमार तथा सुरेन्द्र विश्वकर्मा, टंडवा के विमल प्रसाद, सिमरिया के मो हसीब तथा राजू गंझू, चतरा के विकास कुमार, बालुमाथ के भीम कुमार तथा नितेश कुमार , लोहरदगा तिगरा के बुद्धदेव लकड़ा, जोरी चतरा के अजय प्रजापति, चतरा के नाईकी हेसाग निवासी नंदकिशोर सिंह समेत अन्य घायल शामिल हैं. सभी घायलों का कुड़ू सीएचसी में इलाज चल रहा है.

रिपोर्ट : गोपी कुंवर, लोहरदगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें