38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand Breaking News: अपने परिवार से बिछड़ कर गुमला पहुंची सात वर्षीय काजल, CWC के संरक्षण में

Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

घर से भटक कर गुमला पहुंची काजल CWC के संरक्षण म

गुमला : घर और अपने परिवार से बिछड़ कर गुमला पहुंची सात वर्षीय काजल कुमारी अपने माता-पिता एवं बहन से मिलना चाहती है. सिसई के एक व्यक्ति को काजल बनारस में भटकते मिली. सादरी भाषा में काजल बात करती है. इसलिए उस व्यक्ति उसे अपने साथ सिसई ले आया. अपने स्तर से परिजनों की खोजबीन की, लेकिन काजल के परिजन नहीं मिले. इसके बाद खलासी ने काजल को सिसई पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने काजल के परिजनों का पता करने के लिए उसे CWC, गुमला को सौंप दिया. अभी काजल सीडब्ल्यूसी गुमला के संरक्षण में है. बार-बार वह अपने परिजनों से मिलना चाह रही है. काजल ने पूछताछ में अपने पिता का नाम अर्जुन उरांव एवं मां का नाम अनीता उरांव बता रही है. वहीं, बहन का नाम रेखा उरांव बता रही है. काजल से पूछताछ में उसका घर बिशुनपुर प्रखंड पता चला है. CWC, गुमला की चेयरमैन कृपा खेस ने काजल से पूछताछ के बाद परिजनों की खोजबीन शुरू कर दिया गया है. इधर, परिवार से दूर रहने के बाद काजल रोते रहती है. हालांकि, बालगृह के लोग काजल को अपने परिवार की तरह परवरिश कर रहे हैं.

गुमला में पुलिस ने नक्सली के घर चिपकाया इश्तिहार

गुमला : घाघरा थाना के हुटार गांव निवासी भाकपा माओवादी के नक्सली राजेश उरांव वर्षो से फरार है. उसके ऊपर गुमला और लातेहार जिला के थानों में कई केस दर्ज है. NIA ने भी केस दर्ज किया है. रविवार को NIA के निर्देश पर राजेश उरांव के घर घाघरा पुलिस ने इश्तिहार चिपकाया. एसआई मुकेश कुमार ने बताया कि NIA कोर्ट द्वारा इश्तिहार निर्गत किया गया था. जिसे शनिवार को राजेश उरांव के घर में चिपकाया गया और परिजनों को जानकारी दी गयी कि एनआइए के कोर्ट में जल्द प्रस्तुत करे. अन्यथा अग्रेत्तर कार्रवाई किया जायेगा. एसआई ने बताया कि राजेश उरांव भाकपा माओवादी का सक्रिय सदस्य है. जिसके खिलाफ NIA कोर्ट में मुकदमा चल रहा है. इसी के तहत इश्तिहार NIA कोर्ट द्वारा निर्गत किया गया था. जिसे उसके घर में चिपकाया गया है.

जींस पहनने से किया मना तो पत्नी ने पति पर किया वार, मौत

जामताड़ा (उमेश कुमार) : जामताड़ा थाना क्षेत्र के जोड़भीठा गांव के आंदोलन टुडू पर उसकी पत्नी पुष्पा हेम्ब्रम ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. घटना 12 जुलाई की देर रात्रि की है. बताया जा रहा है कि पति आंदोलन टुडू द्वारा अपनी पत्नी को जींस पहनने से मना करने पर इस घटना को अंजाम दिया गया. घटना में आंदोलन टुडू बुरी तरह से जख्मी हो गया था, जिसे इलाज के लिए धनबाद ले जाया गया था. शनिवार रात को उसकी मृत्यु हो गई.

जंगल से काटकर ले जायी जा रही अवैध लकड़ी जब्त

लोहरदगा (गोपी कुंवर) : लोहरदगा जिला के किस्को प्रखण्ड क्षेत्र में वनों की कटाई कर लकड़ी ले जा रहे लोगों से कीमती लकड़ी जब्त कर ली गयी है. वन विभाग की टीम द्वारा नियमित गश्ती के दौरान तस्करी के लिए ले जायी जाती लकड़ी को जब्त किया गया है. पाखर से नवाडीह की तरफ आते 09 साइकिल पर लोड साल के 17 बोटा लकड़ी छोड़ माफिया भाग खड़े हुए. वनकर्मियों ने बताया कि लकड़ियां वन विभाग द्वारा जब्त कर ली गई हैं.

बस-ट्रक में सीधी टक्कर, 27 घायल

लोहरदगा (गोपी कुंवर) : लोहरदगा जिले के कुड़ू-चंदवा मुख्य पथ (एनएच-75) पर कुंदो मोड़ के समीप शनिवार दोपहर एक बजे यात्री बस तथा मालवाहक वाहन के बीच आमने- सामने की टक्कर में 27 लोग घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल दो को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. अन्य घायलों के कुड़ू सीएचसी पहुंचने के बाद सीएचसी

महादेवशाल श्रावणी मेले का मंत्री जोबा मांझी ने किया उद्घाटन

बंदगांव (अनिल तिवारी) - श्रावण माह में पश्चिमी सिंहभूम के महादेवशाल बाबा धाम में आयोजित श्रावणी मेला का विधिवत उद्घाटन मंत्री जोबा मांझी ने किया. इस दौरान उन्होंने बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की. उन्होंने पूरे प्रदेश की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की. इस मौके पर डीडीसाई संदीप बख्शी, पोड़ाहाट अनुमंडल के एसडीओ ललन कुमार, डीआरडीए के वरीय लेखापदाधिकारी अजय यादव, गोयलकेरा बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी और महादेवशाल प्रबंधन समिति के दिनेश गुप्ता, बजरंग गुप्ता, राजेश चौरसिया समेत काफ़ी संख्या में शिवभक्त उपस्थित थे.

कोडरमा के पंचखेरो डैम में नाव पलटने से 9 लोग डूबे, एक निकला

कोडरमा (विकास): झारखंड के कोडरमा में बड़ा हादसा हुआ है. कोडरमा जिले के पंचखेरो डैम में नाव पलटने से 9 लोग डूब गए हैं. इसमें एक व्यक्ति किसी तरह बचकर बाहर निकला. 8 लोग लापता हैं. इनकी खोजबीन जारी है. सभी गिरिडीह जिले के घोडथंभा ओपी के खेतो गांव के बताए जा रहे हैं. ये बोटिंग करने के दौरान डूबे.

लातेहार जिला क्रिकेट संघ का एजीएम सह चुनाव आज

लातेहार (चंद्रप्रकाश सिंह) : लातेहार जिला क्रिकेट संघ का एजीएम सह चुनाव का आयोजन रविवार को किया गया है. लातेहार खेल स्टेडियम में इसका आयोजन हो रहा है.

पंचखेरो डैम में नाव डूबने से 8 लोगों के मरने की आशंका

गिरिडीह (राकेश सिन्हा) : गिरिडीह जिले से सटे कोडरमा जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र स्थित पंचखेरो डैम में नाव डूबने से 8 लोगों के मरने की आशंका. सभी गिरिडीह के घोडथंभा ओपी के खेतो गांव के बताए जा रहे हैं. सभी बोटिंग करने के दौरान डूबे.

दिल्ली में बेची गयीं गुमला की पांच आदिवासी नाबालिग मुक्त

गुमला (दुर्जय पासवान) : दिल्ली में बेची गयी गुमला जिले की पांच आदिवासी नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने मुक्त कराया. इसमें दो सगी बहनें भी हैं. एक असुर जनजाति की लड़की भी है. दिल्ली पुलिस की मदद से इन लड़कियों को अलग-अलग घरों से रेस्क्यू किया गया था

धारदार हथियार से हत्या, जांच में जुटी पुलिस

सिमडेगा (रविकांत साहू) : सिमडेगा जिले के मुफस्सिल थाना इलाके में शनिवार की देर रात एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी है. इस घटना से तामड़ा के कुनबा टोली गांव में सनसनी फैल गई है. जानकारी के अनुसार देर रात तामड़ा के कुंबाटोली गांव में करिया केरकेट्टा नामक व्यक्ति की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी. पुलिस जांच में जुटी है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें