किशनगंज. जिले के पोठिया थाना क्षेत्र के युवक पर एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. मामले में गुरुवार को युवती के बयान पर महिला थाने में पोठिया निवासी आरोपित युवक के विरुद्ध दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार तीन वर्ष पूर्व पीड़ित युवती के मोबाइल फोन में अनजान नंबर से कॉल आया. धीरे-धीरे आरोपी युवक हमेशा युवती को कॉल करने लगा. दोनों में बात होने लगी. इस दौरान युवक युवती से मिलने की बात कहता था लेकिन वो उससे नहीं मिलना चाहती थी. इसके बाद भी युवक जबरदस्ती मिलने का दवाब बनाता था. छह माह के बाद चार अप्रैल को वह अचानक युवती के घर आ गया और उसे बहला फुसलाकर अपने साथ अपने घर ले गया. वहां उसने युवती के साथ जबरन दुष्कर्म किया. विरोध करने के बाद भी आरोपी युवक नहीं मान रहा था. इतने में आरोपित युवक ने धोखे से वीडियो भी बना लिया और घटना का जिक्र किसी से करने पड़ आरोपी युवक ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी. इसके बाद युवक युवती को उसके गांव छोड़कर आगे निकल गया. लोकलाज के कारण पीड़िता घटना का जिक्र किसी से भी नहीं कर रही थी. कुछ दिन बाद पीड़िता आरोपी युवक पर शादी का दवाब बनाने लगी, लेकिन उसने शादी से साफ इनकार करने लगा. इस बीच पीड़िता युवक के घर पहुंची. जहां उसने उसके परिजनों पर मारपीट व दुर्व्यवहार का भी आरोप लगाया है. पीड़िता ने महिला थाने की पुलिस से आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. महिला थाना की पुलिस ने घटना को गंभीरता से लिया और आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया गया. महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया कि पीड़िता द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और केस का अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है