छपरा. सोशल मीडिया पर महिला का अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करना एक युवक को महंगा पड़ गया वायरल करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उक्त गिरफ्तार युवक दरियापुर थाना क्षेत्र के कॉन्हवा गांव निवासी बनारसी राय का पुत्र राहुल कुमार बताया जाता है. पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार मामला तीन सितंबर को सामने आया जब पीड़िता ने साइबर थाना सारण में लिखित आवेदन दिया. आवेदन में बताया गया कि एक युवक ने उनका अश्लील फोटो और वीडियो वायरल कर दिया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने साइबर थाना में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया. पुलिस ने तकनीकी जांच और छानबीन के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया. उसके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस कार्रवाई में साइबर थाना के थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिसकर्मी टीम शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

