मुजफ्फरपुर. सिलीगुड़ी से घर लौट रहे एक युवक के बैरिया बस स्टैंड से लापता होने का मामला सामने आया है. युवक की पहचान मो. अफजल के रूप में हुई है, जो पूर्वी चंपारण जिले के ढाका के रहने वाले हैं. इस संबंध में युवक के पिता मोहम्मद अब्दुल ने अहियापुर थाना में अपने बेटे की गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका बेटा सिलीगुड़ी से जय माता दी नामक बस से ढाका स्थित अपने घर के लिए निकला था. परिजनों ने जब बस कंडक्टर से संपर्क किया, तो उसने बताया कि मो. अफजल को बैरिया बस स्टैंड पर उतार दिया गया था. इसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिला है और उसका मोबाइल फोन भी बंद है. पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

