हवेली खड़गपुर —————————— सैलानियों से हमेशा गुलजार रहने वाला खड़गपुर का एक मात्र पिकनिक स्पॉट इन दिनों युवाओं के रील्स बनाने का खतरनाक स्पॉट बना हुआ है. युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर मुख्य फाटक के प्रतिबंधित क्षेत्र से छलांग लगाकर वीडियो बना रहा है. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस स्पॉट पर युवाओं को रोकने वाला कोई नहीं है. ऐसे में युवाओं की जान सकती है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो युवक झील के गहरे पानी में लगभग 60 फीट की ऊंचाई से छलांग लगा रहे हैं. यह स्थान जलमग्न क्षेत्र और प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित जोन में आता है. जहां आम लोगों का प्रवेश वर्जित है. विभाग की ओर से इस क्षेत्र में ईंट का दीवार भी दिया गया है. बावजूद मनबढू किस्म के युवा अपनी जान जोखिम में डालकर मुख्य फाटक से छलांग रहा है और रील्स बनाने के लिए वीडियो शूट कर रहा है. वहीं आसपास मौजूद अन्य लोग उनका उत्साहवर्धन कर रहे हैं. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. लेकिन लोगों की माने तो इतनी ऊंचाई से पानी में कूदना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि झील का यह क्षेत्र पहले भी कई दुर्घटनाओं का गवाह रह चुका है. बावजूद युवक सोशल मीडिया पर लोकप्रियता पाने के लिए लगातार जोखिम भरा स्टंट कर रहे हैं. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे लापरवाह और जोखिम भरा रील्स बनाने पर रोक लगाई जाए और युवकों की पहचान कर उसपर कार्रवाई की जाए. साथ ही प्रतिबंधित क्षेत्र खड़गपुर झील की ओर लोगों को जाने से रोका जाय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

