नियामतपुर.
कुल्टी थाना क्षेत्र के सांकतोड़िया पुलिस फांड़ी के अधीन डिशेरगढ़ हुसैनिया मोड़ पर भाजपा कार्यालय के पास पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की लगी मूर्तियों को बुधवार रात को तोड़ दिये जाने को लेकर इलाके में तनाव है. मूर्तियों के टूटने की सूचना पाते ही युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता वहां जुट गये और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुरुलिया-नियामतपुर मुख्यमार्ग पर रात 11:00 बजे से अवरोध कर दिया. यह अवरोध देर रात 2:00 बजे तक चला. इसे लेकर सड़क के दोनों ओर वाहनों का भारी जाम लग गया. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देने के बाद रात दो बजे सड़क अवरोध समाप्त हुआ. इस मामले को लेकर सांकतोड़िया पुलिस फांडी में युवा कांग्रेस की ओर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस के अनुसार आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है. सारे इलाके से फरार हो चुके हैं, पुलिस उनकी तलाश कर रही है. जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रवि यादव के नेतृत्व में सड़क अवरोध हुआ. जिला सचिव संदीप कुमार, कुल्टी ब्लॉक कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष मनीष बर्नवाल, ब्लॉक सचिव बबन लायक, कुल्टी ब्लॉक अध्यक्ष सुकांत दास, मोहम्मद सिराजुल सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे. युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा यह केवल मूर्ति-विनाश नहीं, बल्कि हमारी लोकतांत्रिक विरासत और देश के सपूतों का अपमान है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह घटना पहली बार नहीं हुई. पिछले साल भी यह घटना हुई थी. इसबार उसकी पुनरावृति हुई है. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष देवेश चक्रवर्ती ने कहा कि भाजपा द्वारा किया गया यह कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पुलिस 24 घंटे में बदमाशों को पकड़ने का आश्वासन दिया है यदि आश्वासन पूरा नहीं होता है तो हम कुल्टी थाने का घेराव करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

