योजनाओं के क्रियान्वयन में विशेष ध्यान दें अधिकारी : उपायुक्त रामगढ़. डीएमएफटी, सांसद, विधायक मद व सीएसआर मद से संचालित योजनाओं के तहत उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने विभिन्न वित्तीय वर्षों में सांसद, विधायक व सीएसआर मद से संचालित योजनाओं की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने सभी अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान देने व किसी भी परिस्थिति में योजनाओं का दोहरीकरण नहीं होने देने का निर्देश दिया. सीएसआर मद से संचालित योजनाओं की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने जिला अंतर्गत सीएसआर एजेंसियों द्वारा पिछले पांच वर्षों में किये गये कार्यों की उपलब्ध रिपोर्ट पर अधिकारियों के साथ चर्चा की. सांसद व विधायक मद से संचालित योजनाओं की प्रखंडवार स्थिति बीडीओ से ली. योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने काे कहा. डीएमएफटी के तहत चल रही योजनाओं की जानकारी लेते हुए समय पर पूरा करने काे कहा. प्रधानमंत्री आवास योजना व अबुआ आवास योजना की समीक्षा बैठक : मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना व अबुआ आवास योजना के तहत उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में परियोजना पदाधिकारी अनुजा राणा ने मनरेगा के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं तथा हो रहे विकास कार्यों की जानकारी उपायुक्त, डीडीसी व अन्य अधिकारियों को दी. मानव दिवस सृजन की समीक्षा की. उपायुक्त ने जिन पंचायतों में मैदान निर्माण कार्य नहीं हुआ, उनसे संबंधित प्रतिवेदन बीडीओ व सीओ से प्राप्त करने का निर्देश दिया. बैठक में परियोजना पदाधिकारी फणींद्र कुमार गुप्ता ने प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना व अन्य आवास योजनाओं के तहत जिले में हो रहे कार्यों की जानकारी दी. उपायुक्त ने प्रखंडवार आवास योजना की समीक्षा की. अधिकारियों को स्थल निरीक्षण कर लाभुकों को आवास निर्माण के लिए प्रेरित करने तथा गंभीरता से कार्य करने को कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

