संवाददाता, दुमका अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के दुमका जिला शाखा की ओर से विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जन स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का संकल्प लिया गया. कहा गया कि विश्व फार्मासिस्ट दिवस समाज में फार्मासिस्ट की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करता है. फार्मासिस्ट स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ हैं. जनस्वास्थ्य के प्रहरी हैं, जो रोगियों को सुरक्षित प्रभावी और सुलभ दवा उपचार उपलब्ध कराने के साथ-साथ रोग निवारण में योगदान देते हैं. सही दवा, सही परामर्श और दवाइयों के सुरक्षित उपयोग के लिए फार्मासिस्ट हमेशा तत्पर रहते हैं. आयोजन को सफल बनाने में जयंत कुमार, दोयल दे, नीरज कुमार, नवदीप गुप्ता, अरूप साहा, नवदीता मरांडी, प्रवीण कुमार, इनोसेंट चौड़े, विनीत कुमार, शशिकांत किस्कू, कार्तिक मंडल, मो समीम, मो मुश्ताक, मो जमीरुल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

