मानपुर. जगजीवन महाविद्यालय मानपुर में 57वें राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) स्थापना दिवस के अवसर पर समाज के उत्थान में एनएसएस की भूमिका पर संगोष्ठी आयोजित की गयी. पितृपक्ष मेला महासंगम 2025 में निःशुल्क सेवा देने वाले स्वयंसेवकों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य प्रो डॉ सत्येंद्र प्रजापति के निर्देश और एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार की देखरेख में हुआ. पूर्व अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ दीनानाथ सर मुख्य अतिथि रहे. महाविद्यालय के विभिन्न विभाग के शिक्षक और स्वयंसेवक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

