मधुपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ के तत्वावधान में राज्य के कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्य संरक्षक अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ नवीन चौधरी के आह्वान पर जेएसएलपीएस कर्मियों ने अपनी लंबित छह सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस अवसर पर कर्मियों ने बताया कि सरकार व विभाग द्वारा पूर्ति नहीं किये जाने एवं मांग पत्र को अनसुनी की गयी. इसको लेकर गुरुवार को जिला कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया जायेगा. इसके बावजूद भी सरकार उनके मांगो को नही मानती है तो सात व आठ अक्तूबर को राज्य कार्यालय में भी धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. इस पर भी सरकार कोई ठोस पहल नही किया तो सभी जेएसएलपीएस कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. मौके पर कर्मचारी संघ के राज्य महासचिव मो. ताहिर, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष मुरारी मिश्रा, मीडिया प्रभारी रघुनंदन कुमार समेत दर्जनो कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

