ePaper

विकसित बिहार के सपने को साकार करेगी महिला रोजगार योजना : प्रभारी मंत्री

26 Sep, 2025 6:36 pm
विज्ञापन
विकसित बिहार के सपने को साकार करेगी महिला रोजगार योजना : प्रभारी मंत्री

जिले की ढाई लाख महिलाओं को मिलेगा लाभ, महिला रोजगार योजना के पहला किस्त के रूप में भेजा गया 10 हजार

विज्ञापन

जिले की ढाई लाख महिलाओं को मिलेगा लाभ, महिला रोजगार योजना के पहला किस्त के रूप में भेजा गया 10 हजार औरंगाबाद शहर. बिहार व औरंगाबाद जिले की महिलाओं के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक रहा. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत राज्य के प्रत्येक परिवार की एक महिला को रोजगार शुरू करने के लिए प्रथम किस्त के रूप में 10 हजार रुपये की राशि प्रदान की गयी. इस योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत आज लाभार्थियों के बैंक खातों में राशि अंतरण की प्रक्रिया शुरू की गयी. औरंगाबाद में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर स्थित नगर भवन में किया गया. इस कार्यक्रम में लघु जल संसाधान सह प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सुमन, डीएम श्रीकांत शास्त्री, डीडीसी अनन्या सिंह, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका, वरीय उपसमाहर्ता सहित सात सौ से अधिक जीविका दीदियां शामिल हुईं. प्रभारी मंत्री ने कहा कि शुरुआत में प्रत्येक लाभार्थी महिला के खाते में 10 हजार रुपये की राशि अंतरण की जा रही है. आगे रोजगार शुरू करने और आकलन के उपरांत आवश्यकता अनुसार दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता भी उपलब्ध करायी जायेगी. इस योजना से महिलाएं स्वरोजगार के साधन विकसित कर आत्मनिर्भर बनेंगी तथा गरिमा के साथ जीवन जीने की दिशा में आगे बढ़ेंगी. जिले में अब तक ढाई लाख से अधिक लाभार्थी महिलाओं के खाते में राशि अंतरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जिले के सभी 11 प्रखंड मुख्यालय, 38 संकुल संघ और 1800 से अधिक ग्राम संगठनों में भी यह कार्यक्रम आयोजित हुआ, जहां जीविका दीदियां और ग्रामीण महिलाएं प्रोजेक्टर, टेलीविजन, मोबाइल और टैब जैसे डिजिटल माध्यमों से जुड़े. पूरे जिले की दो लाख से अधिक महिलाओं ने इस कार्यक्रम में सहभागिता की. यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और स्वरोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होगी. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से जुड़कर महिलाएं अपने परिवार और समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी. मंत्री ने कहा कि यह योजना विकसित बिहार को साकार करने वाली योजना है. जब बिहार के हर घर-घर में महिलाएं स्वयं रोजगार करेंगी और दूसरे लोगों को भी रोजगार देंगी तो बिहार विकास करेगा और विकसित भी बनेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
SUDHIR KUMAR SINGH

लेखक के बारे में

By SUDHIR KUMAR SINGH

SUDHIR KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें