रामगढ़ थाना क्षेत्र के नोनार गांव की घटना, रात से बिना किसी को बताये घर से निकली थीं महिला
शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी स्थानीय पुलिस
प्रतिनिधि, रामगढ़ .
शुक्रवार को थाना क्षेत्र के नोनार गांव से पूरब साइड स्थित तालाब में तालाब में डूबने से एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गयी है. घटना के सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया है. मृतका नोनार गांव निवासी मुन्ना सिंह के 35 वर्षीय पत्नी रिंकी देवी बतायी जाती है. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की मध्य रात को ही वो अपने घर से बिना किसी को बताये निकल गयी थी, काफी देर बाद जब घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. काफी देर तक पूरे गांव में खोजबीन की गयी, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. परिजन गुमशुदा का आवेदन लेकर रामगढ़ थाना पहुंचे. जिसके कुछ देर बाद ही ग्रामीणों से सूचना मिली कि महिला गांव के पूरब साइड स्थित तालाब में डूब गयी है. सूचना पर तत्काल स्थानीय गोताखोर व ग्रामीणों की मदद से महिला को नदी से बाहर निकल गया, पानी से बाहर निकलने के बाद महिला को मृत पाया गया. इधर, घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया.गुरुवार की आधी रात में ही घर से निकली थी महिला
मृतका के परिजनों ने बताया कि रिंकी देवी की मानसिक संतुलन खराब होने के कारण गुरुवार की मध्य रात से ही बिना किसी को बताये घर से निकली थी. काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका. हमलोग गुमशुदगी का आवेदन लेकर रामगढ़ थाना पहुंचे थे, तभी ग्रामीणों से पता चला कि तालाब में डूब गयी है. तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से तालाब में कूद कर निकला गया तो मृत पायी गयी.दो बच्चों के सिर से उठ गया मां का साया
बताते चलें कि महिला के दो पुत्र हैं. जबकि मृतका के पति मुन्ना सिंह कुछ वर्ष पूर्व बाहर में प्राइवेट जॉब करते थे. वहीं कुछ सालों से अपने गांव में रहकर खेती कर घर का भरण पोषण करते है. इधर, मौत की खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया. मौत की खबर सुन कई सामाजिक कार्यकर्ता परिवार को सांत्वना देने में जुटे रहे.कहते हैं थाना अध्यक्ष
मामले में थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के नोनार गांव के तालाब में डूबने से एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गयी है. शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया है. उन्होंने बताया कि मृतक महिला का मानसिक संतुलन खराब बताया जा रहा है, फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
कहती हैं सीओ
मामले में अंचलाधिकारी कुमारी रश्मि ने बताया कि तालाब में डूबने से प्रखंड क्षेत्र के नोनार गांव में एक महिला की मौत होने की सूचना मिली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुआवजा राशि दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

