संवाददाता, मुजफ्फरपुर गरहां ओपी इलाके के पटियासा एनएच-57 पर पिकअप की ठोकर से एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई. घटना को देखते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए एसकेएमसीएच लाया, जहां इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया. मृतक महिला बोचहां थाना के बलिया इंद्रजीत के गनौर राम की 55 वर्षीय पत्नी शैल देवी देवी थी. बेटा राजेश राम ने बताया कि उसकी मां कांटी छिन्नमस्तिका मंदिर से पूजा कर लौट रही थी. इसी दौरान पटियासा में पिकअप के चालक ने तेजी व लापरवाही से उसकी मां को ठोकर मारा, जिस दौरान वह बुरी तरह जख्मी हो गई. एसकेएमसीएच के डॉक्टर उसे मृत बता दिया. इधर, एसकेएमसीएच ओपी प्रभारी राजकुमार गौतम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम करवाया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार के लोगों को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

