प्रतिनिधि, रानीश्वर दुमका जिला के रानीश्वर थाना क्षेत्र के गोबिंदपुर गांव में शुक्रवार को पति-पत्नी के बीच मामूली विवाद के बाद युवक ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. 26 वर्षीय युवक की घटना से गांव के लोग स्तब्ध हैं. घटना की सूचना मिलते ही रानीश्वर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका भेज दिया. थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को किसी बात को लेकर बागतीपाड़ा में पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था. विवाद के बाद पत्नी मायके चली गयी थी, जबकि पति ने अपने ही घर पर फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. मृतक का नाम विजय बागती था और उनकी शादी गांव में हुई थी. दोनों का छोटा बच्चा भी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

