लखीसराय.
आरपीएफ किऊल पोस्ट के गश्ती दल ने लखीसराय रेलवे स्टेशन पर सोमवार की सुबह लगभग आठ बजे पटना की ओर आने जाने वाली ट्रेनों की चेकिंग के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर झाझा मेमो सवारी गाड़ी में चढ़ने के क्रम में एक बच्चे के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे एक उच्चके को खदेड़ कर पकड़ा. उसकी पहचान भागलपुर जिला के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत धोबिया टोला निवासी स्व भोला पंडित के 32 वर्षीय पुत्र के रूप में की गयी. तलाशी पर उसके पास से सोने का लॉकेट बरामद किया गया, जिसकी कीमत लगभग 30 हजार रुपये थी. चोर को जीआरपी किऊल को सौंप दिया गया. किऊल आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि उनके नेतृत्व में आरक्षी शिव शंकर कुमार के साथ राजकीय रेल पुलिस, किऊल के सहायक अवर निरीक्षक रवींद्र कुमार पासवान गश्ती के दौरान कार्रवाई में शामिल थे. तेतरहाट थाना क्षेत्र के खैरी गांव निवासी रामस्वरूप यादव के पुत्र झिगन यादव के लिखित शिकायत के आधार पर किऊल जीआरपी में कांड संख्या 136/25 पंजीकृत किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

