– युवक के शरीर पर उभरे निशान कह रही पुलिसिया जुल्म की कहानी, दिल्ली एम्स में हो चुकी है ब्रेन ट्यूमर का इलाज
– धरहरा और मुफस्सिल थाना पुलिस पर पीड़ित परिवार ने मारपीट का लगाया आरोपमुंगेर
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में शुक्रवार की अहले सुबह मुंगेर पुलिस की बर्बरता सामने आयी. जहां गिरफ्तारी के लिए पहुंची पुलिस को जब वांछित नहीं मिला तो पुलिस ने बर्बरता की सारी हदें पार कर दी और घरवालों पर लात-घूसों की बारिश कर दी. इतने पर भी मन नहीं भरा तो पुलिस बाप-बेटा को उठा कर मुफस्सिल थाना ले आई और हाथ-पैर बांध कर दारोगा से लेकर पुलिस वाहन चला रहा प्राइवेट चालक ने हाथ साफ किया. पुलिस की पिटाई से युवक के शरीर पर उभरे जख्म के निशान चीख-चीख कर पुलिसिया जुल्म की कहानी बता रहा है.धरहरा व मुफस्सिल थाना पुलिस की काली करतूत
बताया जाता है कि शुक्रवार की अहले सुबह धरहरा थाना पुलिस एक हत्याकांड में फरार चल रहे वांछितों की गिरफ्तारी में सहयोग के लिए मुफस्सिल थाना पहुंची. जहां से धरहरा और मुफस्सिल थाना पुलिस की टीम दो वाहनों से शुक्रवार की अहले सुबह 4:30 बजे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दरियारपुर गांव निवासी विजय सिंह के घर पहुंची. पुलिस घर खुलने के साथ ही घरों में छापेमारी करनी शुरू कर दी. लेकिन एक भी वांछित नहीं मिला. जिसके बाद वांछितों की सूचना प्राप्त करने के लिए घर वालों से पूछताछ शुरू किया. लेकिन घर वाले अनभिज्ञता जताते रहे. पहले पुलिस वालों ने 65 वर्षीय विजय सिंह एवं उसके 25 वर्षीय पुत्र सुधांशु कुमार सिंह के साथ मारपीट किया. जब घर की महिलाओं ने विरोध किया तो उसके साथ भी बदसलूकी की. इतने पर भी मन नहीं भरा तो बाप-बेटे को लेकर पुलिस मुफस्सिल थाना ले आई. जहां पर सुधांशु के पैर बांध कर उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी. जब दोनों बाप-बेटे से पुलिस कुछ भी नहीं उगल पाई और ग्रामीण थाना पहुंचने लगे तो पीआर बाउंड भरवा का दोनों बाप बेटे को छोड़ दिया.ब्रेन ट्यूमर की परेशानी से जूझ रहा है सुधांशु
पुलिस की पकड़ से छूटने के बाद परिजन व ग्रामीण दोनों को सदर अस्पताल इलाज के लिए ले गये. जहां उनकी मुलाकात पत्रकारों से हुई. जब उसने चिकित्सक को जख्म दिखाने के लिए टी-शर्ट उतारा तो उसके पूरे शरीर पर पिटाई के निशान थे. उसके कमर के नीचे पिछले भाग और पैर में भी चोट के निशान दिखाई दे रहा था. सुधांशु ने बताया कि वह ब्रेन ट्यूमर की परेशानी से जूझ रहा है. दो साल पहले दिल्ली एम्स में उसके ब्रेन को खोल कर ट्यूमर का ऑपरेशन किया गया. प्रत्येक तीन से चार महीने में एम्स दिल्ली बुलाया जाता है. क्योंकि उसके ब्रेन का एमआरआई होता है. शुक्रवार की सुबह पुलिस पहुंची और हमलोगों के साथ जानवर का सलूक करने लगे. पुलिस ने बहुत मारा है. क्या दारोगा, क्या पुलिस जवान, चालक तक ने आतंकबादी की तरह पिटाई की. हमलोगों का गुनाह सिर्फ इतना है कि हमलोग कांड के अभियुक्त के रिश्तेदार है.क्या है पूरा मामला
बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विजय कुमार सिंह के बड़े बेटे राजा बाबूृ की शादी धरहरा थाना क्षेत्र के मोहनपुर में संजय सिंह की बेटी से हुई थी. उसका साला प्रशांत कुमार ने प्रेम विवाह किया था. फरवरी 2025 में प्रशांत की पत्नी ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली. लेकिन लड़की वालों ने धरहरा थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराया. जिसमें लड़की के सांस-ससुर, पति, ननद को नामजद किया. जिसकी गिरफ्तारी करने धरहरा थाना पुलिस मुफस्सिल थाना के सहयोग से दरियारपुर गांव पहुंची थी.कहते हैं एसडीपीओ सदर
एसडीपीओ सदर अभिषेक ने बताया कि एक मामला सामने आया है, जिसके वीडियो में एक युवक के शरीर पर चोट का निशान था. पता किया तो पता चला कि की धरहरा थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक हत्याकांड के वांछित मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में छिपे है. मुफस्सिल थाना के सहयेाग से वहां रेड किया गया. इसी दौरान युवक के साथ पुलिस द्वारा मारपीट करने की बात कही गयी है. सूचना का सत्यापन व जांच किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

