22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दस दिनों में तैयार कर हाइकोर्ट को सौंपा जायेगा मतदाता सूची

patna news: पटना सिटी. तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी की बैठक रविवार को कमेटी के अध्यक्ष अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही की अध्यक्षता और महासचिव इंद्रजीत सिंह के संचालन में हुई.

पटना सिटी . तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी की बैठक रविवार को कमेटी के अध्यक्ष अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही की अध्यक्षता और महासचिव इंद्रजीत सिंह के संचालन में हुई. वरीय उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह ने बताया कि प्रबंधक कमेटी की लंबित चुनाव को लेकर मतदाता सूची दस दिनों के अंदर तैयार करने का फैसला लिया गया है. इसके तहत तैयार मतदाता सूची में जिनका निधन हो गया है, उनका नाम विलोपित करने और 31 अगस्त 2025 तक जिनकी आयु 18 वर्ष हो गयी है. ऐसे युवा वोटर का नाम दर्ज करना है. इसके लिए दस सितंबर तक कार्य होगा. इसके बाद मतदाता सूची को फाइनल कर पटना उच्च न्यायालय और प्राधिकार को सौंपा जायेगा. पंजाब में आयी बाढ़ को देखते हुए तख्त पटना साहिब से राहत सामग्री भेजी जायेगी. इसके लिए टीम गठित हुई है. गठित टीम में वरीय उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह, महासचिव इंद्रजीत सिंह, धर्म प्रचार कमेटी चेयरमैन महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन और सदस्य हरपाल सिंह जाैहल शामिल है. बैठक में सिख पंथ के नवम गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज की 350 वीं शहादत पर्व समर्पित विशेष जागृति यात्र नगर कीर्तन 17 सितंबर को गुरु के बाग से निकलेगी. कमेटी के पदाधिकारियों में अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, महासचिव इंद्रजीत सिंह, वरीय उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह, कनीय उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह और सचिव हरवंश सिंह, सदस्यों में महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन, राजा सिंह, हरपाल सिंह जाैहल, उपस्थित थे. जबकि सदस्य डॉ गुरमीत सिंह और गोविंद सिंह लौंगावाल बैठक में शामिल नहीं हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel