28.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बूथों पर तैनात रहेंगे वॉलेंटियर, दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाता के लिए होगी ट्राई साइकिल

- जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विभिन्न कोषांगों की समीक्षा

बोकारो.

समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने लोकसभा चुनाव के सफल संचालन को लेकर गठित विभिन्न कोषांग की बैठक की. उपायुक्त ने क्रमवार कर्मिक कोषांग, सामग्री, इवीएम, वाहन, निर्वाचन, विधि व्यवस्था, व्यय लेखा, प्रशिक्षण, प्रेक्षक, मीडिया, डाक मतपत्र पीडब्ल्यूडी, स्वीप, नियंत्रण कक्ष कोषांग की क्रमवार समीक्षा की. अबतक के कार्यों की समीक्षा की गयी.

डीइओ सह डीसी श्रीमती जाधव ने मतदान के दिन जिला के सभी 1581 मतदान केंद्र पर मतदाताओं की सहायता को लेकर वॉलेंटियर तैनात करने का निर्देश दिया. श्रीमती जाधव ने कहा कि वॉलेंटियर 14 से 18 आयु वर्ष के विद्यार्थी, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड के सदस्य होंगे. प्रति मतदान केंद्र के लिए दो छात्र – दो छात्रा चिन्हित व सूची तैयार कर उन्हें दायित्व के बारे में समझाने को कहा. इन छात्र – छात्राओं को आइडी, प्रशस्ति पत्र भी मिलेगा.

समीक्षा क्रम में सेक्टर आठ स्थित बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सामग्री कोषांग का संचालन शुरू करने, मंत्रिमंडल निर्वाचन रांची कार्यालय से प्राप्त होने वाले सामग्री का वहां भंडारण करने व आगे के कार्यों को ससमय निष्पादित करने की बात डीइओ सह डीसी श्रीमती जाधव ने की. स्कूल परिसर के सभी संबंधित कोषांगों के लिए कमरा व आस -पास परिसर की साफ-सफाई का कार्य जिला नजारत उप समाहर्ता को पूरा करने का निर्देश दिया.

श्रीमती जाधव ने वाहन कोषांग की समीक्षा कर निर्वाचन कार्य में इस्तेमाल होने वाले वाहनों का आंकलन करते हुए वाहन का अधिग्रहण कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा. सभी तरह के वाहनों का अधिग्रहण वाहन कोषांग की ओर से ही किया जायेगा. पुलिस महानिरीक्षक उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के निर्देश पर पुलिस विभाग की ओर से अलग से वाहनों का अधिग्रहण नहीं होगा. आवश्यकता अनुरूप वाहन कोषांग से ही पुलिस विभाग को वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जायेगी.

निर्वाचन से संबंधित सभी पदाधिकारियों-कर्मियों के संपर्क नंबर समेत, गठित कोषांग की जानकारी से संबंधित डिस्ट्रिक्ट बुकलेट तैयार करने का निर्देश दिया गया. विधि – व्यवस्था सह सी-विजिल कोषांग को आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश मिला. प्रशिक्षण कोषांग को सभी मतदान कर्मियों को आयोग के दिशा–निर्देश अनुरूप प्रशिक्षण दिलाने को कहा गया. संबंधित कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण जारी है, जो 31 मार्च तक चलेगा.

श्रीमती जाधव ने पोस्टल बैलेट सह पीडब्ल्यूडी कोषांग की समीक्षा करते हुए कहा : दिव्यांग मतदाता व 85 प्लस आयु के मतदाताओं के लिए ट्राइ साइकिल की आवश्यकता का आंकलन कर उपलब्धता व आस -पास के जिलों से समन्वय स्थापित कर ट्राइ साइकिल प्राप्त की जाये. स्वीप कोषांग को मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया. कंट्रोल रूम नंबर 8986660333 का व्यापक प्रचार-प्रसार करने की बात कही. सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों को कोषांगों की नियमित बैठक करने व समन्वय स्थापित कर कार्यों का निष्पादन करने को कहा.

ये थे मौजूद : मौके पर निर्वाचन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह डीडीसी संदीप कुमार, स्वीप कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी सह एएमसी सौरव कुमार भुवानिया, सामग्री कोषांग की वरीय नोडल पदाधिकारी सह डीपीएलआर मेनका,विधि-व्यवस्था कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी सह एसी मुमताज अंसारी, एमसीएमसी कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता समेत सभी कोषांगों के वरीय व नोडल पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें