फोटो-1 पेपर लीक मामले पर भड़के छात्र नेता चरणबद्ध आंदोलन करने की है तैयारी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर संयुक्त छात्र संगठन के बैनर तले विभिन्न छात्र संगठनों के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विवि प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाये. छात्र नेताओं ने कहा कि पैट परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले में दोषी छात्रों पर तो कार्रवाई हुई, लेकिन इस पूरे प्रकरण में संलिप्त पदाधिकारियों को बचाने का प्रयास हो रहा है. विवि सवालों पर भी अब पहरेदारी कर रहा है. वह सवालों से बच रहा है. विवि प्रशासन ने परीक्षा रद्द करने का पत्र जारी नहीं किया है. इसके उलट कुलपति ने कैंपस को चारों तरफ से बंद कर दिया है, ताकि छात्र सवाल भी न पूछ सकें. यह भी कहा कि मार्कशीट, डिग्री व अन्य शैक्षणिक कार्यों को लेकर दूर-दराज जिलों से आने वाले छात्र विवि पहुंचते हैं, लेकिन मुख्य द्वार बंद पाकर परेशान हो जाते हैं. इसी बीच, कुलपति से जुड़े सक्रिय बिचौलिए छात्रों का आर्थिक शोषण कर रहे हैं. छात्र नेताओं ने विवि प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि पैट परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की गयी व मुख्य द्वार को छात्रों के लिए नहीं खोला गया, तो संयुक्त छात्र संगठन चरणबद्ध आंदोलन करेगा. इस दौरान छात्र राजद के नेता चंदन यादव, छात्र लोजपा (रा) के गोल्डेन सिंह, छात्र हम के प्रदेश अध्यक्ष संकेत मिश्रा, एआइएसएफ के जिलाध्यक्ष महिपाल ओझा, बीसीएस के प्रदेश अध्यक्ष करण सिंह, एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष आदित्य कर्ण, पंकज सिंह, रमन शुक्ल, तैयब खान व चंदन पासवान सहित कई विद्यार्थी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

