ठाकुरगंज.द्वितीय चरण के सक्षमता पास शिक्षकों को शनिवार को ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय के उच्च विद्यालय परिसर में विशिष्ट शिक्षकों के रूप में औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया. इस दौरान प्रखंड के शिक्षा स्तर के कई कर्मी मौजूद थे. नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान बड़ी संख्या में सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे. इस दौरान बीआरपी अनिल सिन्हा ने कहा कि बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के नियम चार के परिप्रक्ष्य में स्थानीय निकाय के शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा 2024 (द्वितीय ) के संपन्न होने के उपरांत ऐसे स्थानीय निकाय के शिक्षक जिन्होंने परीक्षा उत्तीर्णता के उपरांत सफलतापूर्वक काउंसिलिंग पूर्ण कर लिया है. उन्हें विशिष्ट शिक्षक के रूप में नियुक्ति पत्र निर्गत किया जा रहा है. इन विशिष्ट शिक्षकों के द्वारा संबंधित विद्यालयों में योगदान हेतु भी दिनांक 1 मार्च से 7 मार्च 2025 तक की तिथि निर्धारित की गई है. नियुक्ति-पत्र वितरण के उपरांत शिक्षक गण पदस्थापित विद्यालय में उक्त तिथि से ही योगदान कर सकेंगे. विशिष्ट शिक्षक के रूप में विद्यालय में योगदान की तिथि से वें विशिष्ट शिक्षक कहलाएगें एवं उक्त तिथि से वें स्थानीय निकाय के शिक्षक पद से स्वतः विरमित समझें जाऐंगे. इस दौरान अकाउंटेंट सुमित कुमार ने बताया कि शनिवार को कक्षा 1 से 5 वर्ग के लिए 123 शिक्षक, 6 से 8 वर्ग तक के लिए 2 शिक्षकों को, 9 से 10 वीं कक्षा के लिए उतीर्ण एक शिक्षक, कक्षा 11 से 12 वीं के लिए 2 शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है