विस चुनाव में गाड़ी अधिग्रहण को लेकर माइलेज व किराया तय
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
आगामी विधान सभा चुनाव 2025 को लेकर अधिग्रहण किये जाने वाहनों के माइलेज और किराये को राज्य स्तर पर एसटीसी की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने तय कर दिया है. इस कमेटी के अध्यक्ष एसटीसी, सदस्य में संयुक्त सचिव परिवहन, उप सचिव परिवहन, अवर सचिव परिवहन, डीटीओ पटना, डीटीओ मुजफ्फरपुर, डीटीओ गया, एमवीआइ पटना, बीएसआरटीसी पटना के कार्यपालक अभियंता स्तर के तकनीकी पदाधिकारी शामिल है. कमेटी ने अलग अलग वाहनों के प्रकार के हिसाब से प्रति लीटर ईंधन में औसतन तय की जाने वाली दूरी निर्धारण किया है. वहीं दैनिक किराया (मुआवजा) के अतिरिक्त इसमें दैनिक खुराकी की राशि शामिल है. ई-रिक्शा के मुआवजा राशि में बैट्री चार्ज का खर्च शामिल है. वाहन के तिथि विशेष के पूर्वाहन व अपराहन में अधिग्रहण होने पर पूरे व आधे दिन का मुआवजा निर्धारित दर से अनुमान्य होगा.
गाड़ी के प्रकार : माइलेज प्रति लीटर : किराया प्रतिदिन
– बस (50 सीट) : 3 किमी : 3500 रुपया– बस (40 से 49 सीट) : 4 किमी : 3200 रुपया
– मिनी बस (23 से 39 सीट) : 5 किमी : 2500 रुपया– मैक्सी-सीटीराइड, विंगर, ऑटो ट्रैवलर : 8 किमी : 2000 रुपया
– छोटी कार (सामान्य) : 12 किमी : 1000 रुपया– छोटी कार (एसी) : 10 किमी : 1100 रुपया
– ट्रैकर, जीप, कमांडर, जिप्सी : 10 किमी : 1000 रुपया– बोलेरो, सूमो, मार्शल (सामान्य) : 12 किमी : 1200 रुपया
– जाइलो, बोलेरो, सूमो, मार्शल (एसी) : 10 किमी : 1500 रुपया– स्कॉपियो, क्वालिस, टवेरा (एसी) : 10 किमी : 1900 रुपया
– इनोवा, सफारी (एसी) : 10 किमी : 2100 रु पये– विक्रम, मैजिक, एसमैजिक, मिनीडोर, ओमनी, फोर्स, मोटाडोर : 14 किमी : 900 रुपये
– ऑटो रिक्शा : 20 किमी : 700 रुपये– बाइक : 40 किमी : 350 रुपये
– भारी मालवाहक (भार 12000 से 16200 किग्रा) : 4 किमी : 2500 रुपये– मालवाहक (भार 16201 से 25000 किग्रा) : 3 किमी : 3000 रुपये
– मालवाहक (भार 25001 किग्रा व उपर) : 2.5 किमी : 3200 रुपये– कंटेनर (भार 12000 से 16200 किग्रा) : 4 किमी : 2700 रुपये
– कंटेनर (भार 16201 से 25000 किग्रा) : 3 किमी : 3200 रु पये– कंटनेर (भार 25000 किग्रा व उपर) : 2.5 किमी : 3500 रुपये
– मध्यम मालवाहक (7501 से 11999 किग्रा) : 6 किमी : 1700 रुपये– हल्का मालवाहक (3000 किग्रा) : 10 किमी : 1000 रुपये
– हल्का मालवाहन (3001 से 7500 किग्रा) : 8 किमी : 1400 रुपये– ट्रैक्टर ट्रेलर : 6 किमी : 1000 रुपये
– इनोवा क्रिस्टा (एसी) : 9 किमी : 3000 रुपये– सीएनजी कार, आरटिका एक्सएल : प्रति केजी 18 किमी : 2100 रुपये
– सीएनजी बस (40 से 49 सीट) : प्रति केजी 4 किमी : 3200 रुपये– सीएनजी बस (40 सीट से नीचे) : प्रति केजी 5 किमी : 2500 रुपये
– ई-रिक्शा : कार्यदिवस के आधार पर भुगतान : 700 रुपयेडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

