आसनसोल/रानीगंज.
दुर्गापूजा के दौरान भी लोगों को पानी के लिए सड़कों पर बैठने का नजारा पहलीबार देखने को मिला. रानीगंज में पानी के लिए जिस समय लोग सड़क अवरोध करके आंदोलन कर रहे थे, उसी समय आसनसोल नगर निगम कार्यालय के समक्ष चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उप चेयरमैन वसीमुल हक, मेयर परिषद सदस्य व अन्य अधिकारी मुख्यमंत्री का शुभकामना संदेश लिए पांच वाहनों को हरी झंडी दिखाकर इलाकों में रवाना किया. यह सारे वाहन पूजा के दिनों में लोगों को खुशहाली के संदेश का प्रचार करेंगे. इस टैब्लॉ को लेकर आंदोलनकारियों ने कटाक्ष किया कि पीने का पानी क्या टैब्लॉ इलाके में देगा. गौरतलब है कि दुर्गापूजा के दौरान पेयजल लेकर लोगों को अपने बच्चों के साथ सड़कों पर उतरने की घटना विरल है. इस समय लोग पूजा की तैयारियों में व्यस्त होते हैं लेकिन विडम्बना यह है कि पेयजल की मांग को लेकर सड़कों पर बैठे हैं. यह नजारा इसबार आम है. बदहाल सड़कों को लेकर भी लोग आंदोलन कर रहे हैं. पूजा के दौरान सभी बदहाल सड़कों की मरम्मत हो जाती है. इसबार परिस्थिति थोड़ी अलग है. 900 करोड़ रुपये बकाया होने से भुखमरी की कगार पर खड़े पीएचइडी के ठेकेदार भी पैसे की मांग को लेकर आंदोलन पर है.बुधवार को रानीगंज थाना क्षेत्र के रानीसायर से जामुड़िया जाने की मार्ग पर रानीसायर मोड़ के पास स्थानीय लोग पेयजल की मांग को लेकर सड़क अवरोध कर दिया. पुलिस पहुंची और काफी देर समझाने के बाद आंदोलन समाप्त हुआ. भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि पानी नहीं, सड़क नहीं, बुनियादी सारी सुविधाएं अचल हो गयी है, इसके बाद भी टैब्लॉ क्या शुभकामना इलाके में देगा. अपनी मांग को लेकर आंदोलन करने पर पुलिस केस दे रही है, इसके बावजूद भी लोग सड़क पर उतर रहे हैं. यह कोई राजनीतिक आंदोलन नहीं है, आम जनता अपनी समस्या को लेकर सड़कों पर उतर रही है. आगामी दिन और भी भयावह होने वाला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

