11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वीबीजी रामजी के विरोध में झामुमो का धरना

चतरा. झामुमो कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के विकसित भारत जी राम जी (वीबीजी रामजी) बिल पारित किये जाने के विरोध में शनिवार को विकास भवन के समीप धरना दिया. मोर्चा

चतरा. झामुमो कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के विकसित भारत जी राम जी (वीबीजी रामजी) बिल पारित किये जाने के विरोध में शनिवार को विकास भवन के समीप धरना दिया. मोर्चा जिलाध्यक्ष नीलेश ज्ञासेन के नेतृत्व में आयोजित इस धरना में केंद्रीय सदस्य मनोज चंद्रा समेत कई लोग शामिल हुए. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी. साथ ही जी राम जी अधिनियम वापस लेने की मांग की. जिलाध्यक्ष ने कहा कि मनरेगा का नाम बदल कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान किया गया है. मनरेगा ग्रामीण क्षेत्र के मजदूरों के हित में था. मजदूर गांव में काम कर जीविकोपार्जन करते थे, लेकिन मनरेगा में छेड़छाड़ कर उनके हक को छीना गया है, जो झामुमो बर्दाश्त नहीं करेगा. सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन किया जायेगा. केंद्रीय सदस्य श्री चंद्रा ने कहा कि केंद्र सरकार मजदूर विरोधी है. मनरेगा में छेड़छाड़ कर खोखला करने का काम किया गया है. इससे बेरोजगारी व पलायन बढ़ेगा. केंद्र सरकार द्वारा संवैधानिक अधिकारों पर प्रतिकूल प्रभाव डालने का प्रयास किया जा रहा है, जिसके विरुद्ध व्यापक जनआंदोलन किया जायेगा. संचालन जिला सचिव चंद्रदेव साहु ने किया. मौके पर जिला कोषाध्यक्ष नीतेश कुमार राणा, युवा जिलाध्यक्ष राहुल कुमार यादव, छात्र मोर्चा जिलाध्यक्ष रूपेश यादव, केंद्रीय सदस्य अमरदीप प्रसाद, मो असलम अंसारी, पुरन राम, भूपेंद्र ठाकर, मनोज ठाकुर, रमन साहू, महमूद खान, उपेंद्र राम, बिट्टू कुमार, गोल्डेन समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel