पानागढ़.
पूर्व बर्दवान जिले के बुदबुद थाना क्षेत्र में एक ट्रक चालक ने कथित तौर पर वसूली के आरोप में घिरे एक सिविक वॉलंटियर को सरेआम चप्पल से पीट दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. हालांकि इस वीडियो की सत्यता की प्रभात खबर पुष्टि नहीं करता. सूत्रों की मानें, तो मंगलवार शाम सिविक वॉलंटियर एक ट्रक को रोक कर जबरन वसूली कर रहा था. इसका विरोध करने पर उसने ट्रक चालक की पिटाई कर दी. इससे आक्रोशित चालक मौके पर ही सिविक वॉलंटियर को चप्पल से मारने लगा. घटना के दौरान कई ट्रक चालक व स्थानीय लोग जुट गये थे.पुलिस का बयान
पुलिस ने बताया कि उक्त सिविक वॉलंटियर कोलकाता जानेवाले ट्रकों को सर्विस रोड पर लगाने का प्रयास कर रहा था. उस दौरान गाड़ी के चालक विरोध जताने लगे. बताया गया कि वॉलंटियर के डंडे से एक ट्रक चालक का सिर फट गया. उसके बाद मौजूद ट्रक चालकों में आक्रोश फैल गया और एक बुजुर्ग चालक ने सिविक वॉलंटियर को चप्पल से पीट दिया.
मामले की जांच जारी
दुर्गापुर जोन के एसीपी ट्रैफिक राजकुमार मालाकार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. बताया कि कोलकाता में भारी बारिश के कारण ट्रैफिक नियंत्रित किया जा रहा था. इसी क्रम में यह घटना हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

