बरमसिया चिल्ड्रन पार्क में रविवार की सुबह इंस्टीट्यूट ओफ शोतोकान कराटे युनाइटेड की ओर से गिरिडीह में संचालित दीपक मार्शलआर्ट एकेडमी द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि गिरिडीह के कराटे खिलाड़ी अभिषेक सहाय, झामुमो क्रीड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष नुरुल होदा, चैंबर आफ कामर्स और इंडस्ट्रीज गिरिडीह के अध्यक्ष राहुल बर्मन, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष सौरभ जालान और सचिव शशांक अग्रवाल के द्वारा बेल्ट ग्रेडिंग में सफल हुए बच्चों को मेडल और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया.
इन लोगों को किया गया सम्मानित
सम्मानित किये गए छात्र छात्राओं में येलो बेल्ट के अयांस श्रीवास्तव, सोनम कुमारी, कार्तिक कुमार, अथर्व आर्या, श्रेयांष गुप्ता, मान्या जयसवाल, वर्षा कुमारी, आरुष श्रीवास्तव, सुप्रिया वर्मा, रिदित कुमार व अंशुमन कुमार, ओरेंज बेल्ट के अनिकेत भदानी, निक्की कुमारी, अवेंजलिन, कुमार शशांक, आर्या मिश्रा, दर्पण श्रीवास्तव, दिव्यांश श्रीवास्तव, मयंक यादव, ग्रीन बेल्ट की हिमानी घोष, दिव्यांका श्रीवास्तव आदि शामिल थे. इसके अलावा अच्छा प्रदर्शन करनेवाले कुछ बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. इसमें आरुषि, भूमिका, अर्जुन, अंजनी, अमृत व मन्नू शामिल थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में इंस्टीट्यूट ओफ शोतोकान कराटे युनाइटेड झारखंड के जेनरल सेक्रेटरी मो. इबरार कुरैशी और दीपक मार्शल आर्ट एकेडमी के संचालक दीपक श्रीवास्तव का सराहनीय सहयोग रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

