उच्च शिक्षा निदेशालय की ऑनलाइन समीक्षा
निदेशक ने विवि के कुलसचिव को भेजा पत्रवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
उच्च शिक्षा निदेशालय 43 बिंदुओं पर विश्वविद्यालय के शिक्षा के स्तर को परखेगा. विश्वविद्यालयों की कार्यप्रणाली को पटरी पर लाने के लिए निदेशालय सख्त निगरानी करने जा रहा है. बीआरएबीयू समेत अन्य विश्वविद्यालयों की शैक्षणिक व प्रशासनिक गतिविधियों की समीक्षा के लिए 43 अहम बिंदुओं पर केंद्रित रोस्टर तैयार किया है.उच्च शिक्षा निदेशक प्रो एनके अग्रवाल ने कुलसचिवों को पत्र देकर ऑनलाइन समीक्षा बैठक में तथ्यात्मक रिपोर्ट के साथ शामिल होने को कहा है. यह बैठक अक्तूबर में दो चरणों में होगी. इसमें एक साथ तीन-तीन विश्वविद्यालयों की गहन समीक्षा की जायेगी. निदेशालय के इस कदम को राज्य में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता व पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में बड़ा प्रयास माना जा रहा है.
इन खास बिंदुओं पर होगी जांच
कुलसचिवों को ऑडिट रिपोर्ट की आपत्तियों के निस्तारण की वर्तमान स्थिति के साथ-साथ बजट, वेतन, पेंशन, एरियर व भत्ते के भुगतान पर विस्तृत जानकारी देनी होगी. समीक्षा के मुख्य बिंदुओं में शिक्षण एवं गैर-शिक्षण स्टाफ की नियुक्ति व रिक्ति, प्रमोशन, पोस्ट क्रिएशन, समर्थ पोर्टल का क्रियान्वयन, एनइपी और सीबीसीएस की स्थिति, नेक /एनआइआरएफ रैंकिंग की तैयारी, रिसर्च कार्य, इ-डैशबोर्ड व साथी जैसे कुल 43 मुद्दे शामिल हैं. निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि चेकलिस्ट के अनुसार सभी बिंदुओं पर तथ्यात्मक प्रतिवेदन अनिवार्य है. पहले चरण की बैठकें 6 से 10 अक्तूबर तक, जबकि दूसरे की समीक्षा ठीक एक सप्ताह बाद 13 से 17 अक्तूबर तक चलेगी.
कब क्या होगा
6 व 13 अक्तूबर: कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि, पूर्णिया विवि, मुंगेर विवि
8 व 15 अक्तूबर : बीआरएबीयू, जयप्रकाश विवि छपरा, वीर कुंवर सिंह विवि, आराडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

