सरमेरा (नालंदा) शुक्रवार की संध्या एसएच 78 पर परनावां मोड़ स्थित पुल के निकट एक अनियंत्रित बाइक पलट गई. जिसके कारण बाइक चालक शेखपुरा जिले के बाजिदपुर गांव निवासी नरेश पासवान का 35 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची डायल 112 की पुलिस के सहयोग से जख्मी युवक को सरमेरा स्थित सीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी को बिहारशरीफ स्थित सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सूचना पर सरमेरा अस्पताल पहुंचे जख्मी युवक के परिजनों ने बताया कि वह अपने गांव से बाइक पर सवार होकर बाढ़ जाने के लिए घर से निकला था. इसी क्रम में रास्ते में सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

