21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मगध मेडिकल से बोधगया ओल्ड होम भेजे गये लावारिस मरीज

मगध मेडिकल में इलाजरत लावारिस मरीजों को सही आशियाना उपलब्ध कराया जा रहा है. अस्पताल अधीक्षक डॉ केके सिन्हा ने बताया कि फिलहाल लावारिस वार्ड में छह मरीजों का इलाज चल रहा है.

गया जी. मगध मेडिकल में इलाजरत लावारिस मरीजों को सही आशियाना उपलब्ध कराया जा रहा है. अस्पताल अधीक्षक डॉ केके सिन्हा ने बताया कि फिलहाल लावारिस वार्ड में छह मरीजों का इलाज चल रहा है. इनमें से दो मरीज ठीक होने के बाद वेदा ओल्डेज होम, बोधगया भेजे गये हैं. पहले भी कई मरीज ठीक होने पर इसी ओल्डेज होम में भेजे जा चुके हैं, जहां उन्हें हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध करायी जाती हैं. डॉ सिन्हा ने बताया कि जल्द ही इमरजेंसी बिल्डिंग के ऊपर स्थायी रूप से लावारिस वार्ड का निर्माण किया जायेगा. फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था के तहत वार्ड बनाया गया है और देखरेख के लिए अलग से कर्मचारी तैनात हैं. हर दिन डॉक्टर और नर्स मरीजों का इलाज करने पहुंचते हैं. अध्यक्ष ने यह भी बताया कि शरीर से स्वस्थ लावारिस व्यक्ति को भी कभी-कभी पुलिस की 112 गाड़ी छोड़ देती है, जिससे वह पूरे अस्पताल में अन्य मरीजों को परेशान करता है. ऐसे मामलों में, केवल बीमार लावारिस मरीजों को यहां भेजा जाने पर अस्पताल प्रशासन के लिए व्यवस्था देना अधिक सुविधाजनक होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel