9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आखिरकार जिंदगी की जंग हार गये सुरेश, शोक

झामुमो के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सह वर्तमान किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष सुरेश गंझू का निधन शुक्रवार की तड़के रिम्स में इलाज के दौरान हो गया

चंदवा. झामुमो के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सह वर्तमान किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष सुरेश गंझू का निधन शुक्रवार की तड़के रिम्स में इलाज के दौरान हो गया. यह समाचार चंदवा पहुंचते ही शोक-संवेदनाओं का तांता लग गया. जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह ब्लॉक कॉलोनी स्थित आवास में उन्हें किसी जहरीले सांप ने डंस लिया था. कईलाखांड़ गांव में अचेत होने के बाद इसकी जानकारी परिजनों को मिली. परिजनों ने उन्हें तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद देर शाम उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया था. यहां शुक्रवार की तड़के आखिरकार वे जिंदगी की जंग हार गये. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना के बाद झामुमो के कई पदधारी रिम्स पहुंचे. परिजनों को ढांढस बंधाया. झामुमो युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रंजीत उरांव व उपाध्यक्ष अंकित तिवारी ने बताया कि अंतिम संस्कार शनिवार की सुबह कईलाखांड़ गांव में किया जायेगा. मृतक सुरेश अपने पीछे पत्नी, तीन बेटे, बहु व छह बेटी समेत भरा-पुरा परिवार छोड़ गये है. शोक संवेदनाओ का लगा तांता

सुरेश गंझू के आकस्मिक निधन पर सभी राजनीतिक दल समेत अन्य लोगों ने गहरी संवेदना प्रकट की है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव, मंडल अध्यक्ष अमित गुप्ता, महेंद्र साहू, राजकुमार पाठक, विजय दुबे, दीपक निषाद, रविराज, राजू उरांव के अलावा झामुमो जिलाध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव, दीपू सिन्हा, मनोज चौधरी, रंजीत उरांव, अंकित तिवारी, दीपू सिन्हा, नौशाद अंसारी, कांग्रेस के रामयश पाठक, असगर खान, निर्मल भारती, राजद के रामप्रवेश यादव, रसीद खान, बबलू गिरि, माकपा के अयूब खान, भाकपा के प्रमोद साहू, मो अलाउद्दीन पप्पू, अनिल साहू समेत जिपस सरोज देवी, प्रतिमा देवी, लाल रंजन नाथ शाहदेव, राजेश चंद्र पांडेय, सुधीर प्रसाद, सुरेंद्र वैद्य, सुमित कुमार, राजेश प्रसाद, मनोज मेहता, कमलेश प्रसाद, राहुल कुमार, मो इरफान, दीपक भगत, मुकेश सिंह, मुबारक आलम, रौशन कुमार समेत बड़ी संख्या में लोगों ने शोक व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel