फुलवारीशरीफ. फुलवारी के मौर्य बिहार रविवार की सुबह खून खराबा हो गया. जमीन कारोबारी से हिसाब किताब को लेकर झगड़ा हुआ और एक बड़े जमीन कारोबारी ने दूसरे पर गोलियों की बौछार कर दी. इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना के बाद गोलीबारी करने वाले फरार हो गये. पूरा घटनाक्रम घर में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया. पुलिस ने खून के धब्बे वह साक्ष्य मिटाने के आरोप में हमलावर लवकुश शर्मा की पत्नी और नौकरानी को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि मौर्य बिहार निवासी बड़े जमीन कारोबारी लवकुश शर्मा का उनके पड़ोसी सूर्यकांत शर्मा, जो कभी व्यापार में सहयोगी थे, उनके साथ रूपये के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था. सूर्यकांत शर्मा के परिजनों का कहना था कि लवकुश ने रविवार की सुबह उन्हें फोन कर हिसाब किताब करने को अपने घर पर बुलाया. वह जब घर पहुंचे तब झगड़ा हो गया और लवकुश शर्मा ने अपने पुत्र व गार्ड के साथ मिलकर सूर्यकांत शर्मा पर गोली बरसाना शुरू कर दिया. वह जान बचाकर भागे मगर दो गोली लग गयी. एक गोली पेट व दूसरी जांघ में लगी. वहीं वारदात के बाद लवकुश शर्मा अपने पुत्र और गार्ड के साथ निकल गये. उनके घर पर ही खून व गोली के खोखे पड़े हुए थे जिन्हें लवकुश शर्मा की पत्नी व काम करने वाली ने मिलकर धो दिया. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पुलिस पहुंची मगर वहां कोई खून का निशान व गोली का खोखा हाथ नहीं लगा. वहीं लवकुश शर्मा के घर में लगे सीसीटीवी की पुलिस ने जांच की. पुलिस ने देखा कि घर की महिला सविता और काम करने वाली खून साफ कर रही है. पुलिस ने राइफल भी बरामद की है जो लवकुश शर्मा के गार्ड की बतायी जाती है. मौके पर सिटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप व डीएसपी फुलवारीशरीफ थानाध्यक्ष मोहम्मद गुलाम शाहबाज आलम पहुंचे. एफएसएल की टीम को बुलाकर साक्ष्य जमा किया गया. सिटी एसपी ने बताया कि गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हुआ है जिसका इलाज चल रहा है. साक्ष्य मिटाने के आरोप में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने 315 बोर की राइफल जब्त की है. घटना को अंजाम देने वालों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. दोनों के बीच रुपये को लेकर विवाद चल रहा था. हिसाब-किताब के लिए बुलाया गया था जहां विवाद हो गया. वहीं गिरफ्तार महिला ने बताया कि मेरे पति की हत्या के उद्देश्य से गोली चलायी गयी तब मेरे पति ने बचाव के लिए गोली चलायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

