13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, दो घायल

एनएच-19 के नाटी पट्टी व मुठानी के पास हुआ हादसा

मोहनिया शहर. थाना क्षेत्र के एनएच-19 पर बुधवार की अहले सुबह दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी़ वहीं, दो लोग घायल हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया़ वहीं, शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया. इधर, एनएच पर हो रही लगातार दुर्घटना से लोगों में आक्रोश है. पहली घटना एनएच-19 के नाटी पट्टी मोड़ के पास बुधवार की अहले सुबह हुई. इसमें दो ट्रकों की टक्कर में चालक की मौत हो गयी़ वहीं, चालक के पिता (खलासी) गंभीर रूप से घायल हो गये. मृत चालक यूपी के बुलंदशहर निवासी आलम खान का पुत्र जमशेद था. जानकारी के अनुसा ओड़िशा के बालेश्वर से ट्रक में पेपर लोड कर पिता-पुत्र दिल्ली जा रहे थे. रास्ते में नींद लगने के कारण ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से टकरा गया. इस हादसे में पुत्र जमशेद ट्रक के केबिन में फंस गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया़ लेकिन, डॉक्टरों ने अस्पताल में जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इसके सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया.

घटना-2

मुठानी : अनियंत्रित ट्रेलर लाइन होटल में जा घुसा़, कर्मी की मौत

मोहनिया थाना क्षेत्र के मुठानी गांव के पास एक अनियंत्रित ट्रेलर सड़क किनारे खड़े वाहनों को धक्का मारते हुए एक लाइन होटल में जा घुसा़ इसमें होटल के एक कर्मी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक झारखंड के हंटरगंज थाना स्थित काशी केवल गांव निवासी शीतल यादव था. घायल चालक दिनारा निवासी गिरगेश कुमार है. जानकारी के अनुसार, बुधवार की अहले सुबह गुजरात से झारखंड के लिए जा रहा टाइल्स लोड एक ट्रेलर अचानक मुठानी के पास अनियंत्रित हो गया, जो सड़क किनारे होटल के पास खड़े बाइक लदे कंटेनर और पिकअप वाहन में टक्कर मारते हुए सड़क किनारे स्थित राधा कृष्ण लाइन होटल में जा घुसा़ इसमें होटल में काम कर रहे कर्मी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि कंटेनर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया. वहीं, ट्रेलर के चालक राजू कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया़ दुर्घटना में शामिल सभी वाहनों को जब्त किया गया है. बताया जाता है कि कंटेनर पर बाइक लेकर चालक सासाराम जा रहा था, जो होटल पर कंटेनर खड़ा कर अपने वाहन में सोया हुआ था. इधर होटल पर ही पिकअप चालक और खलासी खाना खाकर सो रहे थे. अचानक जोरदार आवाज सुनकर दोनों किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

मोहनिया थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया की एनएच-19 पर दो सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी है. जबकि दो लोग घायल हो गये. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा गया है. दुर्घटना में शामिल सभी वाहन को जब्त कर आगे की कर्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel