15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कर्मा-धर्मा पर्व पर मारपीट में युवती व महिला जख्मी

असरगंज थाना क्षेत्र के दो स्थानों पर कर्मा-धर्मा पर्व को लेकर हुई मारपीट की घटना में महिला समेत एक युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.

असरगंज. असरगंज थाना क्षेत्र के दो स्थानों पर कर्मा-धर्मा पर्व को लेकर हुई मारपीट की घटना में महिला समेत एक युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जबकि दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग भी की गयी. इन दोनों मामलों में पुलिस जांच में जुट गयी है. पहली घटना थाना क्षेत्र के चौरगांव बिंद टोला में शनिवार की देर रात कर्मा-धर्मा पर्व के अवसर पर नाचने-गाने का वीडियो बनाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में एक पक्ष की एक युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जबकि दूसरे पक्ष से भी कई लोग जख्मी हुए. मारपीट के दौरान हवाई फायरिंग भी की गयी. हालांकि फायरिंग में किसी की हताहत नहीं हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने फायरिंग की पुष्टि करने से इनकार किया है. वहीं सभी जख्मी का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असरगंज में कराया गया. जख्मी की पहचान उदय बिंद की पुत्री सुमन कुमारी के रूप में हुई है. इधर पुलिस दोनों पक्षों के कई लोगों को थाना लाकर पूछताछ कर रही है. वहीं थाना क्षेत्र के सजुआ गांव में कर्मा-धर्मा पर्व को लेकर खोदे गये गड्ढे को लेकर हुए विवाद में एक महिला को पीट कर जख्मी कर दिया. परिजनों ने बताया कि गांव के किदूर यादव एवं उसके चार पुत्रों ने मिलकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया. जिसमें हरिजन टोला के चंदू दास की 32 वर्षीय पत्नी सविता देवी घायल हो गयी. दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा है. वहीं मामले को लेकर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय ने बताया कि दोनों मामलों की पुलिस जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel