पहले दिन कक्षा प्रथम से पांचवीं के बच्चों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण सहरसा . केंद्रीय विद्यालय में सोमवार को विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय निशुल्क मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया. इसकी अगुवाई लार्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ कल्याणी सिंह व उनके सुपुत्र डॉ शुभम सिंह ने की. विद्यालय की प्राचार्या मोनिका पांडेय की पहल पर यह शिविर आयोजित हुआ. जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों का स्वास्थ्य सुनिश्चित करना है. पहले दिन कक्षा प्रथम से पांचवीं के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. डॉ दिवना सिन्हा, डॉ आनंद, डॉ दिव्यांशु एवं डॉ देवेश गगन की टीम ने सामान्य स्वास्थ्य, दृष्टि एवं श्रवण की जांच की. साथ ही साथ डॉक्टरों की टीम ने उचित पोषण संबंधी सलाह दिया. बच्चों को स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरित किया. यह स्वास्थ्य शिविर लॉर्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज द्वारा निशुल्क आयोजित किया गया. यह निजी क्षेत्र व सरकारी क्षेत्र के सहभागिता का एक सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है. जहां बच्चों के स्वास्थ्य के लिए मुफ्त में चिकित्सा शिविर आयोजित कर लॉर्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज ने एक नया प्रतिमान स्थापित किया एवं समुदाय के लिए अपनी उत्कृष्ट सेवा व सहभागिता को सुनिश्चित किया. डॉ कल्याणी सिंह द्वारा कक्षा दसवीं, 11वीं व 12वीं की छात्राओं का एक काउंसलिंग सेशन भी दिया गया. जिसमें उन्हें किशोरावस्था संबंधित समस्याओं एवं उनके निदान की जानकारी प्रदान की गयी. केंद्रीय विद्यालय के छात्र डॉ कल्याणी सिंह को अपने मध्य पाकर अत्यंत प्रसन्न व उत्साहित थे. मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने के लिए बच्चों ने प्रश्न किये. जिनका सटीक उत्तर डॉ कल्याणी सिंह ने दिया. वहीं दूसरे दिन मंगलवार को कक्षा छठी से बारहवीं के विद्यार्थियों की जांच होगी. चिकित्सक परामर्श एवं आवश्यक दवाइयां भी देंगे. यह आयोजन लार्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज के सहयोग से किया गया. मौके पर अभिभावकों ने इसकी सराहना की एवं भविष्य में ऐसे आयोजनों की मांग की. यह शिविर स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के प्रयास से किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

