रमकंडा. प्रखंड क्षेत्र में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक ही रात में दो अलग-अलग स्थानों से बाइक चोरी कर ली. घटना के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है. जानकारी के अनुसार, रमकंडा मुख्यालय के बिचला टोला निवासी मंजीत पासवान और उदयपुर पंचायत के पुनदागा गांव निवासी हरिचरन यादव अपने घर के बाहर बाइक खड़ी करके सो रहे थे. देर रात चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए दोनों बाइकों की चोरी कर ली. इस दौरान चोरों की हड़बड़ी इतनी थी कि एक चोर की चप्पल मौके पर ही छूट गयी. पीड़ित हरिचरन यादव ने उक्त चप्पल पुलिस को सौंपते हुए थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. पीड़ित परिवारों ने लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं पर चिंता जताते हुए पुलिस से त्वरित कार्रवाई, चोरों की गिरफ्तारी और चोरी हुई बाइकों की बरामदगी की मांग की. स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में रात्रि गश्ती और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाना चाहिए, वरना चोरी की घटनाएं और बढ़ सकती हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सुरागों का परीक्षण कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

