22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : स्टेशन से यात्री का बैग चुराने वाले दो गिरफ्तार

जीआरपी ने जांच की तो पता चला कि चंदन कुमार सिंह के विरुद्ध सुदामडीह थाना में कांड संख्या 54/25 दर्ज है.

आरपीएफ, सीआइबी और जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में पकड़े गये चोर गिरोह के सदस्य

संवाददाता, धनबाद

आरपीएफ, सीआइबी और जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में यात्रियों का सामान चुराने वाले गिरोह के दो सदस्यों को रविवार को गिरफ्तार किया गया है. गोड्डा के रहने वाले पीड़ित मो यूसुफ की निशानदेही पर धनबाद स्टेशन में स्थापित सीसीटीवी की मदद से एक यात्री का चोरी गये हरे रंग की ट्राली बैग के साथ दो लोगों सिंदरी सहरपुरा निवासी आकाश कुमार सिंह और सुदामडीह न्यू माइंस कॉलोनी बीसीसी क्वार्टर नंबर 1106 निवासी चंदन कुमार सिंह को रंगे हाथ पकड़ा गया. दोनों ने स्वीकार किया कि वे स्टेशन के प्रतीक्षालय से यात्री का हरा रंग का ट्रॉली बैग चुराया है. यूसुफ के बयान पर राजकीय रेल थाना में मामला दर्ज किया गया है. जीआरपी ने जांच की तो पता चला कि चंदन कुमार सिंह के विरुद्ध सुदामडीह थाना में कांड संख्या 54/25 दर्ज है. कार्रवाई करने वाली टीम में आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश, सीआइबी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राम, जीआरपी इंस्पेक्टर पंकज कुमार दास, आरपीएफ एसआई मनीषा कुमारी, एचसी कुंदन कुमार प्रभाकर, अजय कुमार, आरक्षी नेहा कुमारी, सीआइबी एएसआई सुशील कुमार, शशिकांत तिवारी, एचसी ब्रजेश कुमार, एचसी फूल चंद महतो, सीटी अमित कुमार वर्मा, जीआरपी एएसआई राम कुमार पासवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel