बांकेबाजार. स्थानीय थाना क्षेत्र के बलथरवा गांव में मंगलवार को शीला देवी पति देवनाथ प्रसाद के घर घुसकर जेवरात चोरी करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि पीड़ित शीला देवी द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर शेरघाटी थाना क्षेत्र के मंझार गांव के रहनेवाले मोहम्मद यूसुफ और शेरघाटी के बढ़ई टोला के रहनेवाले हर्ष कुमार को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि यूसुफ ने बलथरवा गांव में शीला देवी के घर से एक सोने का जितिया और एक चांदी का लॉकेट चोरी किया और हर्ष कुमार ने इसे शेरघाटी की सोना दुकान हरिओम ज्वेलर्स में बेच दिया. पुलिस ने यूसुफ की निशानदेही पर हर्ष कुमार को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपितों को आवश्यक कार्रवाई के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

