हाजीपुर. लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आयोजित होने वाले चार महा स्वीप दिवस के पहले दिन रविवार को राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आनंद शर्मा कार्यक्रम में शामिल हुए. बिहार प्रशासनिक सुधारात्मक संस्थान (बीका) के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में शामिल आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका से बात की. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम यशपाल मीणा के नेतृत्व में जिले की मजबूत स्वीप टीम जरूर 70 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को हासिल करेगी.
उन्होंनें कहा कि वीटीआर बढ़ाने के लिए मतदान केंद्रवार कम मतदान प्रतिशत के कारणों का सूक्ष्म विश्लेषण करना होगा. इसके लिए शासन-प्रशासन से जुड़े हर पदाधिकारी और कर्मी को घर-घर दस्तक देना होगा. इलेक्शन एक फील्ड वर्क है, टेबुल वर्क नहीं. उन्होंने कहा कि आपका सबसे बड़ा संसाधन मनोबल है. आप मनोबल से वीटीआर को बढ़ा सकते है. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सीइएमएस पोर्टल को भी लांच किया. बीका में आयोजित कार्यक्रम के बाद अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी हथसारगंज कन्या मध्य विद्यालय, हाजीपुर में जीविका दीदी के एक स्वीप कार्यक्रम में शामिल हुए. कुछ आंगनबाड़ी सेविकाओं और जीविका दीदियों से संवाद कर कम मतदान प्रतिशत के कारणों को भी जानने की कोशिश की.
Advertisement
टेबुल वर्क नहीं, फील्ड वर्क हैं इलेक्शन, वीटीआर बढ़ाने के लिए घर-घर देना होगा दस्तक
हाजीपुर. लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आयोजित होने वाले चार महा स्वीप दिवस के पहले दिन रविवार को राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आनंद शर्मा कार्यक्रम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement