प्रतिनिधि, तोरपा.
थाना क्षेत्र के रहमत कॉलोनी कुलडा के पास एक ट्रक ने सड़क किनारे बिजली के पोल को धक्का मार दिया. धक्का लगने के बाद बिजली का पोल टूटकर ट्रक में फंस गया. इसी अवस्था में चालक ट्रक को चलाता हुआ लगभग आधा किलोमीटर दूर तक चला गया. कच्छप पेट्रोल पंप से थोड़ी दूर आगे जाकर चालक ने ट्रक को रोक दिया. हादसा रात लगभग दो बजे की बतायी जाती है. बताया जाता है कि ट्रक रोकने के बाद चालक ट्रक के अंदर ही सो गया. सुबह में लोगों ने देखा कि वह मृत पड़ा है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गयी. चालक की पहचान अमित कुमार राणा (40) के रूप में हुई है. वह हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र के मानगढ़ गांव का रहनेवाला था. वह ट्रक पर सीमेंट डस्ट लेकर राउरकेला से लेकर पतरातू (रामगढ़) जा रहा था. हादसे की जानकारी पाकर तोरपा पुलिस वहां पहुंची. हादसे की जानकारी चालक के परिजनों को दी गयी है. सूचना पाकर परिजन भी घटनास्थल पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

