11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व बर्दवान में सड़क पर उतरे आदिवासी कई थानों के बाहर जुट कर किया घेराव

बीरभूम जिले के रामपुरहाट थाने के बारमेसिया ग्राम में आदिवासी किशोरी की हत्या का मामला गरमाता जा रहा है. मामले में किशोरी के स्कूल के आरोपी िशक्षक मनोज कुमार पाल को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन आदिवासी इससे संतुष्ट नहीं हैं.

बीरभूम/बर्दवान/पानागढ़.

बीरभूम जिले के रामपुरहाट थाने के बारमेसिया ग्राम में आदिवासी किशोरी की हत्या का मामला गरमाता जा रहा है. मामले में किशोरी के स्कूल के आरोपी िशक्षक मनोज कुमार पाल को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन आदिवासी इससे संतुष्ट नहीं हैं. गुरुवार को आदिवासी संगठन की ओर से बीरभूम और पूर्व बर्दवान जिले के भातार थाने का घेराव कर गुरुवार को आदिवासी समुदाय द्वारा विरोध प्रर्दशन किया गया. निवासी 13 वर्षीय सातवीं कक्षा की छात्रा के साथ उसके स्कूल के एक शिक्षक मनोज कुमार पाल द्वारा कथित हत्या के प्रतिवाद में यह थाना घेराव किया गया. इस दौरान आदिवासियों ने बर्दवान कटवा सड़क अवरुद्ध कर दिया. जिसके कारण लंबा जाम लग गया.

मौके पर पहुंची पुलिस के साथ झड़प और धक्का मुक्की भी हुई. जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. बाद में काफी संख्या में पहुंचे पुलिस बल के हस्तक्षेप के बाद पथ अवरोध हटाया गया. छात्रा हत्याकांड में जुड़े शिक्षक की फांसी की मांग और उसका सहयोग करने वालों को भी गिरफ्तार करने की मांग की गयी. बर्दवान सदर थाने को भी घेरा बीरभूम जिले के रामपुरहाट में आदिवासी छात्रा की नृशंस हत्या के खिलाफ गुरुवार को पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान सदर थाने का भी आदिवासी समुदाय ने घेराव किया. उस दौरान पीड़ित परिवार को न्याय और दोषी को कड़ी सजा दिलाने की मांग पर नारेबाजी की गयी. उसके बाद आदिवासी संगठन के प्रतिनिधियों ने अपनी मांगों पर केंद्रित एक ज्ञापन भी थाने में जाकर अधिकारी को दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel