Jamshedpur news.
बिरसा रूरल एंड सोशल डेवलपमेंट सोसाइटी ने शुक्रवार को कुदादा में पौधरोपण अभियान चलाया. कार्यक्रम का आयोजन रशिका हेंब्रम के नेतृत्व में किया गया. सोसाइटी के सदस्यों व स्थानीय ग्रामीणों ने नीम, सागवान, करंज व आम के 35 पौधे लगाये. मौके पर रशिका हेंब्रम ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने-अपने क्षेत्र में पौधरोपण करना चाहिए. वन पर्यावरण की महत्ता से ग्रामीणों को जागरूक करने की जरूरत है. पेड़-पौधों की कटाई नहीं हो, यह भी सुनिश्चित करने की जरूरत है. इस अवसर पर रवींद्र नारायण तियू, विक्रम मार्डी, पंकज होनहागा, राकेश सरदार, पार्वती सरदार, ननिका पूर्ति, अंजना समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

