गया जी. राष्ट्रीय खेल दिवस पर सीयूएसबी के प्रशिक्षु शिक्षकों ने फतेहपुर स्थित मध्य विद्यालय टेपा में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया. कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह के ध्येय कैंपस फॉर कम्युनिटी के तहत आयोजित इस कार्यक्रम को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती को समर्पित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य दयानंद सरस्वती व अतिथि प्रो रविकांत, डॉ मुजम्मिल हसन और डॉ. समरेश भारती के प्रेरक संबोधनों से हुई. वक्ताओं ने खेलों को अनुशासन, आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और टीमवर्क का आधार बताया. इसके बाद स्पून एंड मार्बल रेस, कबड्डी, बोतल कलेक्शन, क्रिकेट, पिट्टू और स्टेपू जैसे खेल आयोजित किये गये, जिनमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. छोटे बच्चों की स्पून एंड मार्बल रेस और कबड्डी प्रतियोगिता विशेष आकर्षण रहीं. विजेताओं को सीयूएसबी टीम ने पुरस्कृत किया. इस आयोजन का संचालन प्रशिक्षु शिक्षकों चंदन, हिमानी, अंकित, अक्षय, श्रेया, आदित्य, रौनक, स्नेहा, रितेश, शालिनी, एलेन व सलोनी ने भावी प्रशिक्षकों सलोनी, साक्षी और सुनीता के मार्गदर्शन में किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

