17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news दुर्गा पूजा को लेकर यातायात में किया गया बदलाव

दुर्गा पूजा को लेकर नवगछिया बाजार व तेतरी दुर्गा मंदिर रोड के यातायात में फेरबदल किया गया है.

दुर्गा पूजा को लेकर नवगछिया बाजार व तेतरी दुर्गा मंदिर रोड के यातायात में फेरबदल किया गया है. नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि 29 सितंबर से एक अक्तूबर तक यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. नवादा मक्खातकिया से नवगछिया रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन एनएसी ऑफिस राजेंद्र कॉलोनी होते जायेंगे. मकंदपुर चौक से नवगछिया रेलवे स्टेशन जाने वाली सभी प्रकार की छोटे वाहन पुरानी बस स्टैंड नया टोला होते जायेंगे. नवगछिया रेलवे स्टेशन से नवगछिया बाजार होते मकंदपुर चौक जाने वाले सभी प्रकार के वाहन सब्जी मंडी नोनियापट्टी गौशाला मंदिर होते वनवे जायेंगे. महाराज चौक से नवगछिया रेलवे स्टेशन जाने वाली मार्ग में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा. नवगछिया बाजार में सभी प्रकार के भारी वाहन का सुबह नौ से रात दो बजे तक प्रवेश वर्जित है.

तेतरी दुर्गा मंदिर व उससे जुड़े मार्ग की यातायात व्यवस्था

मकंदपुर पकरा गांव से तेतरी दुर्गा मंदिर जाने वाली सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश रामधारी सिंह उच्च विद्यालय के बाद निषेध रहेगा. भागलपुर से नवगछिया जीरोमाइल जाने वाले विक्रमशिला पहुंच पथ स्थित तेतरी चौक से दुर्गा मंदिर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा. तेतरी गांव से तेतरी दुर्गा मंदिर जाने वाली ग्रामीण सड़क में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश गैस एजेंसी के बाद निषेध रहेगा. जाह्नवी टीओपी से तेतरी दुर्गा मंदिर जाने वाले 14 नंबर रोड में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश तेतरी पेट्रोल पंप के बाद निषेध रहेगा.

भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर व उससे जुड़े मार्ग की यातायात व्यवस्था

बिरबन्ना चौक से भ्रमरपुर मंदिर होते हुए महंत स्थान चौक तक जाने वाली सड़क में सभी प्रकार के बड़े वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा. भमरपुर तालाब (एमबी फ्लाई ऐश प्लांट) से दुर्गा मंदिर, दुर्गा मंदिर से कचहरी चौक व दुर्गा मंदिर से दक्षिण टोला ट्रांसफार्मर के पास जाने वाली सड़क तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel